{"_id":"681cf3fd875863ecce0dfb15","slug":"accused-arrested-for-delivering-mpt-kit-online-in-sirsa-sirsa-news-c-128-1-sir1004-137537-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सिरसा में ऑनलाइन एमपीटी किट डिलीवर करने वाला आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सिरसा में ऑनलाइन एमपीटी किट डिलीवर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन


Trending Videos
सिरसा। शहर थाना पुलिस ने गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमटीपी किट की अवैध बिक्री के मामले में बिहार के एक युवक को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रितेश कुमार निवासी गांव तहल, जिला भागलपुर बिहार के रूप में हुई है।
दरअसल, नागरिक अस्पताल की ओर से गठित ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने अस्पताल के पते पर गर्भपात में प्रयोग होने वाली एक एमटीपी किट ऑनलाइन मंगवाई थी। ऑनलाइन पार्सल बिहार से लखनऊ होते हुए सिरसा पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने एमटीपी किट पाई गई।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शिकायत दर्ज कराई। थाना शहर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से गर्भपात करवाने के लिए एमपीटी किट उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए यह किट मंगवाई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
हरियाणा में सप्लाई कर चुका है 250 एमटीपी किट
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पिछले आठ माह से ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का अवैध कारोबार कर रहा था। आरोपी हरियाणा में करीब 250 गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमपीटी किट ऑनलाइन उपलब्ध करवा चुका है। थाना प्रभारी ने आरोपी का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही जींद व सोनीपत जिलों में ऑनलाइन एमपीटी किट बेचने के मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत के तहत सोनीपत जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, नागरिक अस्पताल की ओर से गठित ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने अस्पताल के पते पर गर्भपात में प्रयोग होने वाली एक एमटीपी किट ऑनलाइन मंगवाई थी। ऑनलाइन पार्सल बिहार से लखनऊ होते हुए सिरसा पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने एमटीपी किट पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शिकायत दर्ज कराई। थाना शहर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से गर्भपात करवाने के लिए एमपीटी किट उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए यह किट मंगवाई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
हरियाणा में सप्लाई कर चुका है 250 एमटीपी किट
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पिछले आठ माह से ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का अवैध कारोबार कर रहा था। आरोपी हरियाणा में करीब 250 गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमपीटी किट ऑनलाइन उपलब्ध करवा चुका है। थाना प्रभारी ने आरोपी का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही जींद व सोनीपत जिलों में ऑनलाइन एमपीटी किट बेचने के मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत के तहत सोनीपत जेल भेज दिया है।