सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Accounts before NOC, gas agency will pay for broken roads

Sirsa News: एनओसी से पहले हिसाब-किताब, टूटी सड़कों की कीमत चुकाएगी गैस एजेंसी

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा Updated Sun, 28 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
Accounts before NOC, gas agency will pay for broken roads
विज्ञापन
गैस पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों का आकलन शुरू, 19 करोड़ में से होगी कटौती
Trending Videos


- गुजरात गैस एजेंसी के पाइपलाइन बिछाने के बाद अब मांगी एनओसी
सिरसा। गुजरात गैस एजेंसी की ओर से पाइपलाइन बिछाने का महज 10 किलोमीटर का ही काम बाकी बचा है। शहर में काम पूरा होने पर अब एजेंसी ने नगर परिषद से एनओसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) जारी करने के लिए आवेदन किया है। अब नगर परिषद के अधिकारियों ने गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है।
इसी आकलन के आधार पर एजेंसी के जमा करवाए गए 19 करोड़ रुपये में से कटौती की जाएगी, ताकि टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त करवाया जा सके। वहीं गुजरात गैस एजेंसी की ओर से सिरसा और डबवाली में अपना 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। सिरसा में 151 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिछाई जानी थी। इसमें से 140 किलोमीटर का एरिया कवर हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान कुछ एरिया को कम किया गया है। जहां पर गैस के प्रयोग की गुंजाइश नहीं है। वहीं डबवाली में रिहायशी एरिया में लाइन बिछाने काम जारी है। सिरसा में बी और एफ ब्लॉक एरिया में लाइन बिछाने का काम एक माह बाद शुरू किया जाएगा। इस एरिया में गैस पाइपलाइन की मांग बनी हुई थी।
---
डेरा कैंटीन से लेकर कॉलोनियां तक में मिले उपभोक्ता को कनेक्शन
डेरा कैंटीन को गुजरात गैस कनेक्शन से जोड़ा गया है। वहीं शहर की कई कॉलोनियों में यह सुविधा मिल रही है। ढाई हजार लोगों ने अपने कनेक्शन मौजूदा समय में करवाए हैं। इससे लोगों के गैस सिलेंडर भरवाने की समस्या का समाधान हुआ है। मुख्य बाजारों के एरिया को लाइन बिछाने से बाहर रखा गया है। क्योंकि इन एरिया में महज दुकानें है और गैस सप्लाई का प्रयोग बहुत कम है। एजेंसी कर्मचारियों के अनुसार आने वाले समय में लगातार कनेक्शन बढ़ेंगे। इतना ही नहीं कॉमर्शियल सप्लाई की मांग बढ़ रही हैं, क्योंकि सिलिंडर के मुकाबले इससे हादसों का खतरा कम होता है।
---
डबवाली में 10 प्रतिशत बचा है काम
सिरसा के साथ-साथ डबवाली में भी गैस सप्लाई लाइन बिछाने का काम जारी है। अधिकतर एरिया में लाइन बिछाई जा चुकी है और दो हजार से ज्यादा कनेक्शनों को जोड़ा जा चुका है। रिहायशी व कॉमर्शियल दोनों तरह के उपभोक्ता इसका लाभ उठा रहे हैं। डबवाली में 10 प्रतिशत काम अभी तक बाकी है, जो चल रहा है। इसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
--
बीच-बीच में गड्ढे दुरुस्त करवाता रहा है विभाग
नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार बारिश के समय में गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कई जगह हादसों का केंद्र गड्ढे बन गए थे। इनको दुरुस्त करवाया गया है। लगातार इस दिशा में काम जारी रहा है, ताकि आमजन को परेशानी न उठानी पड़े। सभी हुई काम और बचे हुए काम की रिपोर्ट बनाई जा रही है। उसी आधार पर टेंडर प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।
---

वर्जन :हमारे पास गुजरात गैस एजेंसी की ओर से एनओसी के लिए पत्र आया है। पत्र के आधार पर मौजूदा सड़कों की स्थिति को जांचा जा रहा है। आकलन रिपोर्ट बनाने के बाद ही आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। - प्रवेश कौशिक, एमई, नगर परिषद।
-------
हमारी ओर से 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। एफ ब्लॉक और डी ब्लॉक के एरिया में लाइन बिछाने का काम एक माह बाद होगा। इसके अलावा बाजारों के कुछ एरिया को काट दिया गया है, जहां पर गैस की खपत ही नहीं है।
- कुलदीप सिंह, सुपरवाइजर इंचार्ज, गुजरात गैस एजेंसी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed