{"_id":"695176a25862fefe900020b6","slug":"the-allegations-of-threats-against-the-husband-were-termed-baseless-by-the-congress-district-president-sirsa-news-c-128-1-sir1002-150314-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पति पर लगे धमकियों के आरोप, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: पति पर लगे धमकियों के आरोप, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। गांव दड़बा कलां निवासी आकाश बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष संतोष बेनीवाल के पति नंदलाल बेनीवाल उर्फ कालू ठेकेदार पर संगीन आरोप लगाए हैं। हालांकि, इस संबंध में पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। आकाश बेनीवाल ने रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उनके पिता और उनको गोली मारने को गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगाए।
इस मामले में 18 दिसंबर को पीड़ित ने एसपी को अपनी शिकायत देकर गुहार भी लगाई थी। इसके बाद भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित को जान का डर सता रहा है। इस मामले में जिलाध्यक्ष संतोष ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि मेरी व मेरे परिवार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
आकाश बेनीवाल ने आरोप लगाया कि संतोष बेनीवाल पर भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि रंजिश की वजह यह है कि कालू ठेकेदार को इस बार शराब के ठेके नहीं मिले, जोकि उसके पिता ने ले लिए। इसके कारण वह अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है। अवैध बिक्री नहीं रोकने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अवैध शराब, फायरिंग व धमकी देने संबंधी वीडियो फुटेज भी उनके पास हैं।
इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का सहारा लिया। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद 18 दिसंबर 2025 को कोर्ट ने एसपी सिरसा को इस मामले में केस दर्ज कर जांच रिपोर्ट मांगी। एसपी सिरसा से भी वे कई बार मिल चुके हैं और बार-बार दी जा रही धमकियों से भी अवगत करवाया, लेकिन इस मामले में संज्ञान नहीं लिया जा रहा।
आकाश ने कहा कि अगर इस दौरान उसे व उसके परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कालू ठेकेदार व उसका परिवार तथा पुलिस प्रशासन होगा। यही नहीं वे मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं व मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाएंगे। अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
-- -- --
आरोप निराधार है, झूठे आरोप लगाकर मेरी व मेरे परिवार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर मेरे पति दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अगर वो दोषी नहीं है तो उल्टा आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- संतोष बेनीवाल, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी।
Trending Videos
इस मामले में 18 दिसंबर को पीड़ित ने एसपी को अपनी शिकायत देकर गुहार भी लगाई थी। इसके बाद भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित को जान का डर सता रहा है। इस मामले में जिलाध्यक्ष संतोष ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि मेरी व मेरे परिवार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाश बेनीवाल ने आरोप लगाया कि संतोष बेनीवाल पर भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि रंजिश की वजह यह है कि कालू ठेकेदार को इस बार शराब के ठेके नहीं मिले, जोकि उसके पिता ने ले लिए। इसके कारण वह अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है। अवैध बिक्री नहीं रोकने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अवैध शराब, फायरिंग व धमकी देने संबंधी वीडियो फुटेज भी उनके पास हैं।
इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का सहारा लिया। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद 18 दिसंबर 2025 को कोर्ट ने एसपी सिरसा को इस मामले में केस दर्ज कर जांच रिपोर्ट मांगी। एसपी सिरसा से भी वे कई बार मिल चुके हैं और बार-बार दी जा रही धमकियों से भी अवगत करवाया, लेकिन इस मामले में संज्ञान नहीं लिया जा रहा।
आकाश ने कहा कि अगर इस दौरान उसे व उसके परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कालू ठेकेदार व उसका परिवार तथा पुलिस प्रशासन होगा। यही नहीं वे मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं व मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाएंगे। अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
आरोप निराधार है, झूठे आरोप लगाकर मेरी व मेरे परिवार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर मेरे पति दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अगर वो दोषी नहीं है तो उल्टा आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- संतोष बेनीवाल, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी।