{"_id":"681c84235e1a1e983b0097d9","slug":"operation-sindoor-colonel-sofia-qureshi-came-to-sirsa-7-years-ago-filled-country-with-patriotic-zeal-inlecture-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी 7 साल पहले आईं थी सिरसा, 20 मिनट के लेक्चर में भर दिया देशभक्ति का जोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी 7 साल पहले आईं थी सिरसा, 20 मिनट के लेक्चर में भर दिया देशभक्ति का जोश
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 May 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
सिरसा में कर्नल सोफिया ने उस दिन कॉलेज में ढाई घंटे का समय बिताया था। उनके व्यवहार और भाषण का इतना असर छात्राओं को पड़ा कि वह उनके साथ सेल्फी खिंचवाने और उनसे सेना के बारे में जानने से पीछे नहीं रही।

कर्नल सोफिया कुरैशी
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया से रूबरू होने के बाद देशभर में चर्चा में आईं थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी सात साल पहले सिरसा भी आ चुकी हैं। इनमें कर्नल सोफिया कुरैशी वर्ष 2019 में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहि करने राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में आई थी। उस दौरान 20 मिनट के अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं में देशभक्ति का जोश भर दिया और छात्राओं से मुलाकात कर सेना में भर्ती होने को लेकर मनोबल बढ़ाया। कर्नल सोफिया ने विशेष रूप से सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में सेना भर्ती में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
विज्ञापन
Trending Videos

इस बार में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्व प्राचार्य व राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा के तत्कालीन प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ रविंद्र पुरी बताया कि वह वर्ष 2019 की बात है। जब कॉलेज में प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मकसद छात्र-छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी ने शिरकत की थी। उस समय वह सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी थी। डॉ रविंद्र पुरी ने बताया कि उस समय के उनके 20 मिनट के संबोधन ने युवाओं में देश भक्ति की अलख जगा दी थी। छात्र -छात्राओं ने सेना भर्ती संबंधी जानकारियां उनसे प्राप्त की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना एक परिवार है- कर्नल सोफिया कुरैशी
उस दौरान के अपने संबोधन में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा था कि सेना एक ऐसा परिवार है जहां कोई भेदभाव नहीं और सब मिलजुल कर देश और मानवता की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया था कि सेना में व्यक्ति अपने देश की सेवा के साथ-साथ अपना व्यक्तित्व विकास, अपने शौक को पूरा कर सकता है और साथ ही भारत की एकता और अखंडता के दर्शन को जी सकता है।
कॉलेज में बिताए थे ढाई घंटे
उन्होंने बताया कि कर्नल सोफिया ने उस दिन कॉलेज में ढाई घंटे का समय बिताया था। उनके व्यवहार और भाषण का इतना असर छात्राओं को पड़ा कि वह उनके साथ सेल्फी खिंचवाने और उनसे सेना के बारे में जानने से पीछे नहीं रही। इस वक्त में कर्नल सोफिया ने उन्हें हर उस चीज की जानकारी दी जो सेना में जाने के लिए जरूरी होती है। छात्राएं सेना में किस प्रकार एंट्री कर सकती है। सेना में कौन कौन से पद होती है और किस प्रकार की नियम होते है। उनसे उन्होंने छात्राओं को अवगत करवाया था। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी हिसार कैंट में भी पोस्टेड रह चुकी हैं यह चर्चा जोरों पर हैं।