सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   The history of valor and sacrifice echoed in Gurmat Samagam

Sirsa News: गुरमत समागम में गूंजा शौर्य और बलिदान का इतिहास

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
The history of valor and sacrifice echoed in Gurmat Samagam
रोड़ी। समागत के दौरान ढाडी जत्था गुरुओं के इतिहास के बारे में बताते हुए। संवाद
विज्ञापन
रोड़ी। गुरुद्वारा सिंह सभा, रोड़ी में शुक्रवार शाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और धर्म प्रचार कमेटी के तत्वावधान में शहीदी समागम का आयोजन किया गया। यह समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित था। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
loader
Trending Videos


समागम में ढाडी रंजीत सिंह मौड़ मंडी के जत्थे ने ढाडी वारों के माध्यम से संगत को भावविभोर किया। वहीं, जसवीर सिंह सिरसा और ज्ञानी मनदीप सिंह मुरीद ने शहीदी इतिहास पर आधारित विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने 17वीं शताब्दी में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनके तीन प्रमुख अनुयायी—भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला—को भी क्रूरता से शहीद किया गया था। इस अवसर पर गांव रोड़ी के पूर्व सरपंच मेजर सिंह, तरसेम सिंह, बाबा निर्मल सिंह फग्गू, बाबा गुरदीप सिंह फग्गू सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


झींडा ने दिया जींद समागम में पहुंचने का निमंत्रण

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झींडा ने संगत को 30 नवंबर को जींद स्थित गुरुद्वारा धमतान साहिब (9वीं पातशाही) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गुरमत समागम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में हरियाणा में चार विशाल नगर कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। रोड़ी क्षेत्र में भी एक नगर कीर्तन का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस नगर कीर्तन का शुभारंभ स्वयं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed