{"_id":"681ba62e258455fdbf0b0211","slug":"time-for-a-decisive-fight-against-terrorism-kumari-selja-sirsa-news-c-128-1-svns1027-137457-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय : कुमारी सैलजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय : कुमारी सैलजा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 07 May 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सिरसा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कार्रवाई को वीरता और साहस का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब है और हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश इस समय आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और इस लड़ाई में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता।
कुमारी सैलजा ने कहा कि चाहे आतंकवाद देश के भीतर पनपे या सीमा पार से प्रायोजित हो, उसका निर्मूलन राष्ट्रीय हित में आवश्यक है। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि हर देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है।
उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम में वह सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। भारतीय सेना की यह कार्रवाई न केवल भारत की संप्रभुता को सुनिश्चित करती है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में भी एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठने और राष्ट्रीय एकता दिखाने का है।
कुमारी सैलजा ने देशवासियों से अपील की कि वे इस कठिन समय में एकता और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है और उसे अंजाम तक पहुंचाना आवश्यक है।
उन्होंने आशा जताई कि भारत आगे भी ऐसी निर्णायक कार्रवाई करता रहेगा और आतंकवाद को पनाह देने वाले हर स्रोत का खात्मा करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंक के सभी अड्डों का पूरी तरह सफाया करना भारत की एक स्थायी और दृढ़ नीति होनी चाहिए, ताकि भविष्य में पहलगाम जैसे हमले फिर कभी न हों। कुमारी सैलजा ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, उसके बाद पूरे देश में गुस्सा था और कार्रवाई की मांग उठ रही थी। आज भारतवासी सेना की इस कार्रवाई के साथ खड़े हैं और एकजुट होकर इसका समर्थन कर रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
कुमारी सैलजा ने कहा कि चाहे आतंकवाद देश के भीतर पनपे या सीमा पार से प्रायोजित हो, उसका निर्मूलन राष्ट्रीय हित में आवश्यक है। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि हर देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम में वह सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। भारतीय सेना की यह कार्रवाई न केवल भारत की संप्रभुता को सुनिश्चित करती है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में भी एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठने और राष्ट्रीय एकता दिखाने का है।
कुमारी सैलजा ने देशवासियों से अपील की कि वे इस कठिन समय में एकता और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है और उसे अंजाम तक पहुंचाना आवश्यक है।
उन्होंने आशा जताई कि भारत आगे भी ऐसी निर्णायक कार्रवाई करता रहेगा और आतंकवाद को पनाह देने वाले हर स्रोत का खात्मा करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंक के सभी अड्डों का पूरी तरह सफाया करना भारत की एक स्थायी और दृढ़ नीति होनी चाहिए, ताकि भविष्य में पहलगाम जैसे हमले फिर कभी न हों। कुमारी सैलजा ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, उसके बाद पूरे देश में गुस्सा था और कार्रवाई की मांग उठ रही थी। आज भारतवासी सेना की इस कार्रवाई के साथ खड़े हैं और एकजुट होकर इसका समर्थन कर रहे हैं।