{"_id":"697bc2aee7416fba6e09489f","slug":"180-people-submitted-documents-to-legalize-drinking-water-and-sewer-connections-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148883-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पेयजल-सीवर कनेक्शन वैध कराने के लिए 180 लोगों ने जमा किए दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पेयजल-सीवर कनेक्शन वैध कराने के लिए 180 लोगों ने जमा किए दस्तावेज
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
फोटो : सोनीपत में सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में सर्वजातीय चौपाल में लगे शिविर के दौरान नगर निगम
विज्ञापन
सोनीपत। नगर निगम की ओर से पेयजल व सीवर कनेक्शन को वैध कराने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। वार्ड नंबर 2 में बीज मार्केट के पास धानक चौपाल, वार्ड नंबर 16 व 17 के लोगों के लिए सूरी पेट्रोल पंप वाली गली स्थित सर्वजातीय चौपाल में शिविर लगाया।
दोनों जगह 180 लोगों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए, जबकि पहले दिन बुधवार को 71 लोगों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए थे। अब तक निगम के पास 251 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
विशेष शिविर के दूसरे दिन वार्ड नंबर 2 की धानक चौपाल में कुल 6 लोगों ने अपने पेयजल व सीवर कनेक्शन वैध करवाने के लिए दस्तावेज जमा करवाए। वहीं वार्ड नंबर 16 व 17 में सूरी पेट्रोल पंप के पास सर्वजातीय चौपाल में लगाए गए विशेष शिविर में 174 लोग अपने दस्तावेज जमा करवाने पहुंचे।
निगम अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शिविर के माध्यम से लोगों के दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं। निगम ने पेयजल कनेक्शन वैध करवाने के लिए 1050 रुपये व सीवर कनेक्शन वैध करवाने के लिए 500 रुपये शुल्क तय किया है।
Trending Videos
दोनों जगह 180 लोगों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए, जबकि पहले दिन बुधवार को 71 लोगों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए थे। अब तक निगम के पास 251 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष शिविर के दूसरे दिन वार्ड नंबर 2 की धानक चौपाल में कुल 6 लोगों ने अपने पेयजल व सीवर कनेक्शन वैध करवाने के लिए दस्तावेज जमा करवाए। वहीं वार्ड नंबर 16 व 17 में सूरी पेट्रोल पंप के पास सर्वजातीय चौपाल में लगाए गए विशेष शिविर में 174 लोग अपने दस्तावेज जमा करवाने पहुंचे।
निगम अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शिविर के माध्यम से लोगों के दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं। निगम ने पेयजल कनेक्शन वैध करवाने के लिए 1050 रुपये व सीवर कनेक्शन वैध करवाने के लिए 500 रुपये शुल्क तय किया है।