{"_id":"697bc3ee223aaf17230209d2","slug":"mp-youth-strangled-to-death-with-a-curtain-body-found-on-highway-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148877-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: एमपी के युवक की परने से गला घोंटकर हत्या, शव हाईवे के किनारे मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: एमपी के युवक की परने से गला घोंटकर हत्या, शव हाईवे के किनारे मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो :18: सोनीपत के गांव राई के पास हाईवे के निकट युवक का शव मिलने के मामले में जांच करती पुलिस
विज्ञापन
सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 की पानीपत-दिल्ली लेन पर गांव राई से आगे मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव सफाहरी निवासी दिवाकर शर्मा (26) का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में परने से गला घोंटकर हत्या करने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के भाई शिवाकर के बयान पर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीरवार को राई थाना पुलिस को पानीपत-दिल्ली लेन पर गांव राई फ्लाईओवर से आगे सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। राई थाना प्रभारी जसपाल सिंह व स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच में पता लगा कि शव मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव सफाहरी निवासी दिवाकर शर्मा (26) का है। पुलिस ने मामले से उसके परिजनों को अवगत कराया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिवाकर की हत्या परने से गला घोंटकर की गई है। उसके गले पर निशान मिले हैं।
-- -- --
मोबाइल से हुई पहचान
पुलिस ने दिवाकर के पास से मोबाइल बरामद किया था। पुलिस ने जब उसमें नंबर डायल किए तो पता लगा कि शव दिवाकर का है। उसके बाद परिजन वीरवार शाम को सोनीपत पहुंचे।
-- -
एक माह पहले घर से निकले थे दिवाकर
दिवाकर के भाई शिवाकर ने बताया कि उनके बड़े भाई एक माह पहले घर से ग्वालियर जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने बताया था कि वह वहां पर नौकरी करेंगे। उनकी भाई के साथ दो दिन पहले भी बात हुई थी। ग्वालियर में होने की बात कही थी। अब शव दिल्ली के पास राई क्षेत्र में कैसे पहुंचा यह उनकी समझ नहीं आ रहा।
-- -- -- --
पुलिस कई पहलू पर कर रही जांच
पुलिस हत्या के मामले की कई पहलू पर जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक राई के पास कैसे पहुंचा। अगर युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव यहां खुर्द-बुर्द करने के लिए फेंका गया है तो युवक का मोबाइल उसके पास नहीं मिलता है। शव जहां मिला है वहां से रात को कम ही वाहन गुजरते हैं। ज्यादातर वाहन हाईवे के ऊपर से ही गुजर जाते हैं। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड, आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।
वर्जन
युवक का शव गांव राई से आगे असावरपुर की तरफ मिला है। शव की पहचान कर परिजनों को अवगत कराया गया। उनके बयान दर्ज किए गए हैं। मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा।
इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, थाना प्रभारी राई
Trending Videos
वीरवार को राई थाना पुलिस को पानीपत-दिल्ली लेन पर गांव राई फ्लाईओवर से आगे सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। राई थाना प्रभारी जसपाल सिंह व स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता लगा कि शव मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव सफाहरी निवासी दिवाकर शर्मा (26) का है। पुलिस ने मामले से उसके परिजनों को अवगत कराया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिवाकर की हत्या परने से गला घोंटकर की गई है। उसके गले पर निशान मिले हैं।
मोबाइल से हुई पहचान
पुलिस ने दिवाकर के पास से मोबाइल बरामद किया था। पुलिस ने जब उसमें नंबर डायल किए तो पता लगा कि शव दिवाकर का है। उसके बाद परिजन वीरवार शाम को सोनीपत पहुंचे।
एक माह पहले घर से निकले थे दिवाकर
दिवाकर के भाई शिवाकर ने बताया कि उनके बड़े भाई एक माह पहले घर से ग्वालियर जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने बताया था कि वह वहां पर नौकरी करेंगे। उनकी भाई के साथ दो दिन पहले भी बात हुई थी। ग्वालियर में होने की बात कही थी। अब शव दिल्ली के पास राई क्षेत्र में कैसे पहुंचा यह उनकी समझ नहीं आ रहा।
पुलिस कई पहलू पर कर रही जांच
पुलिस हत्या के मामले की कई पहलू पर जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक राई के पास कैसे पहुंचा। अगर युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव यहां खुर्द-बुर्द करने के लिए फेंका गया है तो युवक का मोबाइल उसके पास नहीं मिलता है। शव जहां मिला है वहां से रात को कम ही वाहन गुजरते हैं। ज्यादातर वाहन हाईवे के ऊपर से ही गुजर जाते हैं। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड, आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।
वर्जन
युवक का शव गांव राई से आगे असावरपुर की तरफ मिला है। शव की पहचान कर परिजनों को अवगत कराया गया। उनके बयान दर्ज किए गए हैं। मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा।
इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, थाना प्रभारी राई

फोटो :18: सोनीपत के गांव राई के पास हाईवे के निकट युवक का शव मिलने के मामले में जांच करती पुलिस