{"_id":"697bc40cae6958b108094eba","slug":"bulldozers-were-run-on-illegal-colonies-being-built-in-two-villages-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148872-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: दो गांवों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: दो गांवों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो :15: सोनीपत के गांव हलालपुर के पास अवैध निर्माण गिराता बुलडोजर। स्रोत: प्रशासन
विज्ञापन
खरखौदा। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की एन्फोर्समेंट टीम ने वीरवार को गांव हलालपुर व फिरोजपुर बांगर में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में निर्माण को गिरा दिया। टीम ने इस दौरान इंटरलॉकिंग सड़कों को उखाड़ दिया। वहीं, लेबर क्वार्टर व दुकानों को भी तोड़ दिया गया।
जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि टीम की तरफ से फिरोजपुर बांगर में डेढ़ एकड़ में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़कों को उखाड़ने के साथ अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान व्यावसायिक निर्माण को गिराया गया। इसके अतिरिक्त फिरोजपुर बांगर में तीन एकड़ में अवैध कॉलोनी में बने दो औद्योगिक शेड और रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया।
हलालपुर में निर्माणाधीन चार लेबर क्वार्टर व तीन दुकानों को तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया। डीटीपी ने कहा कि भविष्य में और अधिक सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कॉलोनियां काटने एवं उनमें निर्माण करने वालों के मंसूबों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
Trending Videos
जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि टीम की तरफ से फिरोजपुर बांगर में डेढ़ एकड़ में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़कों को उखाड़ने के साथ अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान व्यावसायिक निर्माण को गिराया गया। इसके अतिरिक्त फिरोजपुर बांगर में तीन एकड़ में अवैध कॉलोनी में बने दो औद्योगिक शेड और रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हलालपुर में निर्माणाधीन चार लेबर क्वार्टर व तीन दुकानों को तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया। डीटीपी ने कहा कि भविष्य में और अधिक सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कॉलोनियां काटने एवं उनमें निर्माण करने वालों के मंसूबों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।