{"_id":"6973d7ec814a95ba4105e322","slug":"amidst-the-rain-showers-the-flames-of-patriotism-blazed-as-students-ran-in-the-run-for-swadeshi-event-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148639-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बारिश की फुहारों में धधके राष्ट्रभक्ति के शाेले, ‘रन फॉर स्वदेशी’ में दौड़े विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बारिश की फुहारों में धधके राष्ट्रभक्ति के शाेले, ‘रन फॉर स्वदेशी’ में दौड़े विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
मुरथल में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित क्वार्टर मैर
विज्ञापन
सोनीपत। राष्ट्र भक्ति के जोश को शुक्रवार बारिश की फुहारें भी ठंडा नहीं कर सकीं। मौका था वसंत पंचमी, दीनबंधु छोटू राम और सुभाष चंद्र बोस की जयंती का। साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित स्वदेशी सप्ताह मनाया जा रहा है।
खास अवसर पर दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की क्वार्टर मैराथन में सैकड़ों विद्यार्थी दौड़े। प्रतिस्पर्धा में डीसीआरयूएसटी, मुरथल की गरिमा और एसपीआईटीमएम के हिमांशु ने प्रथम स्थान पाया। क्वार्टर मैराथन को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाई।
आयोजन स्थल पर वोकल फॉर लोकल, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत और स्वदेशी अपनाओ जैसे नारों की गूंज सुनाई देती रही। अंत में कुलपति ने ‘रन फॉर स्वदेशी’ के धावकों को सुरक्षित, सफल और ऊर्जावान दौड़ के लिए शुभकामनाएं दीं। क्वार्टर मैराथन मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
बारिश को देखते हुए मेडिकल टीम, स्वयंसेवक और एनसीसी-एनएसएस के छात्र पूरे मार्ग पर तैनात रहे। क्वार्टर मैराथन में लड़कों की श्रेणी में एसपीआईटीमएम के हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीसीआरयूएसटी के रघुनाथ व यश कुंडू ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डीसीआरयूएसटी के प्रिंस ने चतुर्थ स्थान, एचसी एजूकेशन रिंकू ने पांचवां, डीसीआरयूएसटी के तकशीश कुमार ने छठा, अभय पाल ने सातवां, हर्ष कुमार ने आठवां, कमल ने नौवां व दीपेंद्र यादव ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की श्रेणी में डीसीआरयूएसटी की गरिमा प्रथम रहीं। जीआईईटी की वंशिका ने द्वितीय व डीसीआरयूएसटी की रिषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीसीआरयूएसटी की सिमरन, प्रियंका, ईशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 6100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 4100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
खास अवसर पर दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की क्वार्टर मैराथन में सैकड़ों विद्यार्थी दौड़े। प्रतिस्पर्धा में डीसीआरयूएसटी, मुरथल की गरिमा और एसपीआईटीमएम के हिमांशु ने प्रथम स्थान पाया। क्वार्टर मैराथन को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन स्थल पर वोकल फॉर लोकल, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत और स्वदेशी अपनाओ जैसे नारों की गूंज सुनाई देती रही। अंत में कुलपति ने ‘रन फॉर स्वदेशी’ के धावकों को सुरक्षित, सफल और ऊर्जावान दौड़ के लिए शुभकामनाएं दीं। क्वार्टर मैराथन मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
बारिश को देखते हुए मेडिकल टीम, स्वयंसेवक और एनसीसी-एनएसएस के छात्र पूरे मार्ग पर तैनात रहे। क्वार्टर मैराथन में लड़कों की श्रेणी में एसपीआईटीमएम के हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीसीआरयूएसटी के रघुनाथ व यश कुंडू ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डीसीआरयूएसटी के प्रिंस ने चतुर्थ स्थान, एचसी एजूकेशन रिंकू ने पांचवां, डीसीआरयूएसटी के तकशीश कुमार ने छठा, अभय पाल ने सातवां, हर्ष कुमार ने आठवां, कमल ने नौवां व दीपेंद्र यादव ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की श्रेणी में डीसीआरयूएसटी की गरिमा प्रथम रहीं। जीआईईटी की वंशिका ने द्वितीय व डीसीआरयूएसटी की रिषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीसीआरयूएसटी की सिमरन, प्रियंका, ईशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 6100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 4100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुरथल में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित क्वार्टर मैर

मुरथल में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित क्वार्टर मैर