{"_id":"6973de1852adcf57f80fff68","slug":"a-fire-broke-out-at-the-nivar-factory-due-to-a-short-circuit-and-it-has-not-been-brought-under-control-even-after-12-hours-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148632-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: निवार फैक्टरी में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 12 घंटे बाद भी काबू नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: निवार फैक्टरी में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 12 घंटे बाद भी काबू नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
गोहाना के महमूदपुर रोड पर श्याम टेक्सटाइल में लगी आग पर काबू पाने की जुगत में दमकल विभाग की टीम
विज्ञापन
गोहाना। शहर के महमूदपुर रोड स्थित निवार फैक्टरी श्याम टेक्सटाइल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। जिस वक्त यह घटना घटी, फैक्टरी में कामकाज बंद था। फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां पिछले 12 घंटे से आग पर काबू पाने की जुगत में लगी हैं और कामयाबी नहीं मिली है।
घटना से फैक्टरी में कच्चे माल और मशीनरी का लाखों का नुकसान हुआ है, बिल्डिंग भी कंडम हो गई। फैक्टरी मालिक के भतीजे नमन ने बताया कि सुबह करीब पौने 5 बजे उन्हें पड़ोसी ने फोन करके आग लगने की सूचना दी। जब तक वह परिवार संग पहुंचे आग भीषण रूप ले चुकी थी।
फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई तो 10 मिनट के अंतराल पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फैक्टरी की छत पर करीब 20 से 25 मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए।
घटना में फैक्टरी में रखा कच्चा माल, तैयार निवार और मशीनरी का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया।
परेशानी का कारण 3 किलोमीटर की दूरी और आरओबी
दमकल कर्मी रमेश कुमार के अनुसार सूचना मिलते ही दो गाड़ियों के साथ उनकी टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए खरखौदा और सोनीपत से भी दो गाड़ियां मंगवाई गईं। सभी मिलकर दर्जनों चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन 12 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसका कारण यह है कि घटनास्थल से नगर परिषद कार्यालय में लगे हाइड्रेंट की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। यहां तक आने-जाने के लिए दमकल गाड़ियों को जींद रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे आग बुझने से पहले फिर भड़क उठती है।
Trending Videos
घटना से फैक्टरी में कच्चे माल और मशीनरी का लाखों का नुकसान हुआ है, बिल्डिंग भी कंडम हो गई। फैक्टरी मालिक के भतीजे नमन ने बताया कि सुबह करीब पौने 5 बजे उन्हें पड़ोसी ने फोन करके आग लगने की सूचना दी। जब तक वह परिवार संग पहुंचे आग भीषण रूप ले चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई तो 10 मिनट के अंतराल पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फैक्टरी की छत पर करीब 20 से 25 मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए।
घटना में फैक्टरी में रखा कच्चा माल, तैयार निवार और मशीनरी का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया।
परेशानी का कारण 3 किलोमीटर की दूरी और आरओबी
दमकल कर्मी रमेश कुमार के अनुसार सूचना मिलते ही दो गाड़ियों के साथ उनकी टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए खरखौदा और सोनीपत से भी दो गाड़ियां मंगवाई गईं। सभी मिलकर दर्जनों चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन 12 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसका कारण यह है कि घटनास्थल से नगर परिषद कार्यालय में लगे हाइड्रेंट की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। यहां तक आने-जाने के लिए दमकल गाड़ियों को जींद रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे आग बुझने से पहले फिर भड़क उठती है।

गोहाना के महमूदपुर रोड पर श्याम टेक्सटाइल में लगी आग पर काबू पाने की जुगत में दमकल विभाग की टीम