कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: आरोपियों का रिमांड पूरा, बार-बार बेअदबी करने के चलते वारदात को अंजाम देने की कह रहे बात, कोर्ट में किए जाएंगे पेश
पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर टीम की भी ले रही मदद। गिरफ्तार आरोपी बार-बार बेअदबी करने के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों से पुलिस ने निशानदेही कराकर नक्शा तैयार किया है।

विस्तार
कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के लखबीर की नृशंस हत्या करने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी बार-बार बेअदबी करने के चलते ही वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। पुलिस अब इस मामले में साइबर टीम की भी मदद ले रही है। वहीं पुलिस टीम मामले में अन्य आरोपियों की तलाश को दबिश दे रही है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को रिमांड पूरा होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के तरनतारन के गांव चीमा खुर्द के लखबीर की नृशंस हत्या के मामले में सभी साक्ष्य जुटाने के साथ ही अन्य आरोपियों का पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस टीम ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। उनकी बारीकी से जांच जारी है। मामले में अभी भी आरोपी बेअदबी के चलते ही वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एएसपी व डीएसपी की एसआईटी के सामने आरोपी बार-बार बेअदबी के बारे में ही कह रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वीडियो उन्होंने नहीं बनाया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से हर सुबूत जुटाने में लगी है। वायरल वीडियो बारीकी से खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों का रिमांड शनिवार को पूरा हो रहा है। चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में डेंगू का डंक: अर्द्धसैनिक बल के 26 जवान बीमार, हलोपा नेता की बेटी की मौत, पिछले साल के मुकाबले दो गुना हुए केस
निशानदेही कराने के साथ अन्य की तलाश में दबिश
पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से घटनास्थल की पूरी निशानदेही कराकर नक्शा तैयार किया गया है। इसके साथ ही अन्य की भूमिका का पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम पंजाब में डेरा डाले हुए है। पुलिस इस मामले में सभी सुबूतों को बारीकी से देख रही है।
युवक की हत्या के मामले में सभी सुबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। साइबर टीम की मदद लेकर हर पहलू पर जांच कराई जा रही है। चारों आरोपी शनिवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
- जश्नदीप सिंह, एसपी सोनीपत