{"_id":"696854accd353be1080cb14d","slug":"sonipat-stf-had-an-encounter-with-a-wanted-murder-suspect-in-kharkhoda-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime Rate: खरखौदा में सोनीपत एसटीएफ की इनामी हत्यारोपी से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से आरोपी घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana Crime Rate: खरखौदा में सोनीपत एसटीएफ की इनामी हत्यारोपी से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से आरोपी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि आरोपी खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
अस्पताल में भर्ती आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खरखौदा के सांपला बाईपास पर एसटीएफ सोनीपत की टीम और इनामी हत्यारोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर निवासी गोकलगढ़ के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पहले खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
अनुज उर्फ डॉक्टर 15 अक्तूबर 2025 को जिला रेवाड़ी में हुए अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस पकड़ से बाहर था। मामले में अंकित का पहले अपहरण किया गया था और बाद में उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। गंभीर रूप से घायल अंकित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि वारदात को पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया था, जिसमें अनुज पर अहम भूमिका निभाने का आरोप था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद से आरोपी लगातार पुलिस पकड़ से बाहर था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी थी और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अनुज कानून की पकड़ से बाहर था।
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि आरोपी खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही काबू कर लिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।