बारां शहर के मांगरोल दरवाजा क्षेत्र स्थित नयापुरा इलाके में बुधवार रात बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक सवार बदमाशों ने मकान के गेट और बालकनी पर 8 से 10 राउंड फायर किए। इसके साथ ही कुछ दूरी पर खड़ी एक कार पर भी गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शहर निवासी अबरार अहमद ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने की फायरिंग: पीड़ित
फरियादी अबरार अहमद ने बताया कि वह बुधवार रात अपने घर के अंदर था। इसी दौरान बाहर से किसी ने आवाज लगाई। जैसे ही वह बाहर आया, बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जान बचाने के लिए उसने तुरंत गेट बंद कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने गेट और बालकनी पर लगातार फायरिंग की।
हथियार लहराते हुए भागे बदमाश
अबरार ने बताया कि हमलावरों में कोटा निवासी अमन बाबर, कोटा निवासी तिवारी उर्फ बच्चा, बारां निवासी शालू बाबर तथा उनके दो अन्य साथी शामिल थे। फायरिंग के बाद सभी आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने कुछ दूरी पर खड़ी एक कार पर भी फायर किया।
8 दिन पहले बदमाशों ने मांगी थी 20 लाख की फिरौती
फरियादी ने यह भी बताया कि करीब आठ दिन पहले आरोपियों ने उससे 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और डीएसपी हरिराम सोनी ने भी मौके का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर 80 किलो के विशाल ‘दड़े’ से खेला गया पारंपरिक खेल, 12 गांवों के खिलाड़ी हुए शामिल
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।