{"_id":"69684f8b88c92d27fa0e11ca","slug":"a-robbery-and-assault-incident-occurred-involving-the-panchayat-secretary-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3844102-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: पंचायत सचिव के साथ लूट और मारपीट, रास्ता रोककर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: पंचायत सचिव के साथ लूट और मारपीट, रास्ता रोककर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 15 Jan 2026 08:08 AM IST
Link Copied
टीकमगढ़ जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते 24 घंटे में जहां दो लोगों की हत्या की घटनाएं सामने आईं, वहीं अब मोहनगढ़ ग्राम पंचायत के सचिव के साथ लूट और मारपीट की वारदात ने जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव जयराम सेन बीती शाम पंचायत का कार्य निपटाकर अपने घर दिगौड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कांटी गांव के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने अचानक हमला कर जयराम सेन के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी उनके पास मौजूद सरकारी फाइलें और करीब 18 हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल जयराम सेन को तत्काल टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित जयराम सेन ने बताया कि हमलावर पूरी तरह नकाब में थे और उनकी संख्या चार थी। हमला इतना अचानक था कि वे बचाव भी नहीं कर सके। लूटी गई सरकारी फाइलों को लेकर पंचायत स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है, क्योंकि इनमें महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की संभावना है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मोहनगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। लगातार हो रही हत्या और लूट की घटनाओं से जिले के आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक सरकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जिले में कानून व्यवस्था पर विश्वास बहाल कर पाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।