{"_id":"6968bbec5d0724095600808e","slug":"father-convicted-of-misdeed-his-daughter-18-years-in-prison-he-died-after-returning-home-in-abohar-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता ने काटी 18 साल जेल; सजा पूरी कर घर लौटा और थम गई सांसें","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता ने काटी 18 साल जेल; सजा पूरी कर घर लौटा और थम गई सांसें
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अबोहर में 18 साल की जेल काटने के बाद घर लौटे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में 18 साल की सजा काटकर रिहा हुआ था।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म के आरोप में 18 साल की सजा काट कर रिहा हुआ दोषी पिता की घर लौटने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। मृतक की उम्र 60 वर्ष थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में दोषी की पत्नी ने पति खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। अदालत ने मामले में दोषी ठहराते हुए उसे 18 साल की सजा सुनाई थी। वह लंबे समय से जेल में बंद था। लोहड़ी के दिन वह सजा पूरी होने के बाद जेल से रिहा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि जेल में रहते हुए दोषी कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और उसकी तबीयत लगातार खराब रहती थी। वह लोहड़ी के दिन सजा पूरी होने के बाद जेल से रिहा होकर घर लौटा था, लेकिन घर पहुंचने के अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। परिवार ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
मृतक की बहन संतोष के बयान के आधार पर नगर थाना नंबर-2 के एएसआई सुखमन्द्र सिंह ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।