पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद शुक्रवार को हिंसक टकराव में बदल गया। सरेआम गोली चलने की इस सनसनीखेज घटना से गांव में दहशत फैल गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जमीन विवाद बना टकराव की वजह
जानकारी के अनुसार ककरहटी निवासी मोहम्मद रईस की बहन सबीना का अपने देवर अफजल खान के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला पूर्व में पारिवारिक बैठकों और पुलिस स्तर तक भी पहुंच चुका था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका। हाल ही में सबीना के ससुराल ग्राम कृष्णगढ़ पहुंचने के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन तनाव पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाया।
सरेआम चली गोली, मचा हड़कंप
गुरुवार को मोहम्मद रईस अपनी बहन का पक्ष रखने के लिए ग्राम कृष्णगढ़ पहुंचा, जहां विवाद ने उग्र रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान अफजल खान ने कथित रूप से अवैध कट्टे से रईस पर फायर कर दिया। गोली लगते ही रईस मौके पर गिर पड़ा।
घटना के दौरान हुए संघर्ष में अफजल खान को भी सिर में गंभीर चोट आई। दिनदहाड़े गोली चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जबलपुर रेफर, हालत गंभीर
पवई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली लगने से मोहम्मद रईस की स्थिति नाजुक बनी हुई है, वहीं अफजल खान को सिर में गंभीर चोट के चलते चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में जिस स्लॉटर हाउस में मिला था 26 टन गोमांस, उसे अब किया गया सील; लेकिन असलम का यहां कब्जा जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पवई भावना सिंह दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अवैध हथियार के इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
एसडीओपी ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। अवैध हथियार की बरामदगी सहित घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जमीन से जुड़े विवाद किस तरह पारिवारिक रिश्तों को तोड़ते हुए हिंसक रूप ले लेते हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा समझाइश और कानूनी समाधान के प्रयासों के बावजूद ऐसे मामले सामने आना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।