{"_id":"69767d4d2f4dbaee290bd218","slug":"demand-for-compensation-to-the-victim-businessman-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148742-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पीडि़त कारोबारी को मुआवजा देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पीडि़त कारोबारी को मुआवजा देने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
गोहाना में आग लगने के बाद जला पड़ा श्री श्याम टेक्सटाइल का माल और कंडम हो चुकी बिल्डिंग। संवाद
विज्ञापन
गोहाना। गोहाना के महमूदपुर रोड स्थित श्री श्याम टेक्सटाइल में 23 जनवरी को शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से फैक्टरी मालिक अनिल बंसल को दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। सुबह पौन छह बजे लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 12 घंटे में आग बुझाई थी। रविवार को जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला ने नुकसान का जायजा लेने के साथ सरकार से मुआवजा देने की मांग की।
व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला के साथ वरिष्ठ व्यापारी अनिल सैनी एवं एडवोकेट सुमित मित्तल ने कहा कि सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों का बीमा अनिवार्य रूप से कराना चाहिए ताकि जैसा अनिल के साथ हुआ वैसा किसी और को न झेलना पड़े।
संजय सिंगला ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पीड़ित व्यापारी को विशेष मुआवजा प्रदान किया जाए। व्यापारियों के लिए सरल व सुलभ बीमा योजना लागू की जाए। नगर परिषद गोहाना में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बढ़ाया जाए।
Trending Videos
व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला के साथ वरिष्ठ व्यापारी अनिल सैनी एवं एडवोकेट सुमित मित्तल ने कहा कि सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों का बीमा अनिवार्य रूप से कराना चाहिए ताकि जैसा अनिल के साथ हुआ वैसा किसी और को न झेलना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय सिंगला ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पीड़ित व्यापारी को विशेष मुआवजा प्रदान किया जाए। व्यापारियों के लिए सरल व सुलभ बीमा योजना लागू की जाए। नगर परिषद गोहाना में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बढ़ाया जाए।