{"_id":"697bc13e622a3567ba030afc","slug":"directorate-of-education-sought-details-of-sports-infrastructure-and-pti-dpe-in-schools-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148890-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में खेल अवसंरचना व पीटीआई-डीपीई का विवरण मांगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में खेल अवसंरचना व पीटीआई-डीपीई का विवरण मांगा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में सशक्त बनाया जाएगा। इस दिशा में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी प्राचार्यों व प्रभारियों से खेल अवसंरचना और पीटीआई व डीपीई से संबंधित विवरण मांगा है। सभी जानकारी एमआईएस ऑनलाइन पोर्टल पर सीघ्र देनी है।
निदेशालय ने विद्यालयों को संबंधित विवरण अपलोड करने के लिए 23 जनवरी तक का समय दिया था लेकिन अब तक किसी भी विद्यालय से पूर्ण जानकारी दर्ज नहीं की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को तत्काल निर्देश दिए हैं कि वह बिना विलंब किए निर्धारित पोर्टल पर विवरण अपलोड करें।
मुख्यमंत्री ने बजट सत्र 2025-26 में शिक्षित हरियाणा पहल के तहत प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप ढालने का संकल्प ले रख है। इसी क्रम में खेल शिक्षा केंद्रों के विकास का प्रस्ताव रखा गया है।
योजना के तहत प्रत्येक जिले में तीन राजकीय मॉडल संस्कृति या पीएमश्री विद्यालयों को खेल शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग पंचकूला, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
साथ ही जिलास्तरीय कार्यान्वयन समितियों का गठन भी किया गया है। समिति का प्रमुख दायित्व चयनित विद्यालयों में पर्याप्त भूमि, सड़क संपर्क, मौजूदा खेल अवसंरचना, योग्य शारीरिक शिक्षा शिक्षक व प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
सभी राजकीय विद्यालय के प्रबंधकों को संबंधित डाटा एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला सहायक खेल अधिकारी को भी खेल अवसंरचना, पीटीआई व डीपीई से संबंधित विवरण समय पर पूर्ण करवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी न देने वालों केे खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
निदेशालय ने विद्यालयों को संबंधित विवरण अपलोड करने के लिए 23 जनवरी तक का समय दिया था लेकिन अब तक किसी भी विद्यालय से पूर्ण जानकारी दर्ज नहीं की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को तत्काल निर्देश दिए हैं कि वह बिना विलंब किए निर्धारित पोर्टल पर विवरण अपलोड करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने बजट सत्र 2025-26 में शिक्षित हरियाणा पहल के तहत प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप ढालने का संकल्प ले रख है। इसी क्रम में खेल शिक्षा केंद्रों के विकास का प्रस्ताव रखा गया है।
योजना के तहत प्रत्येक जिले में तीन राजकीय मॉडल संस्कृति या पीएमश्री विद्यालयों को खेल शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग पंचकूला, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
साथ ही जिलास्तरीय कार्यान्वयन समितियों का गठन भी किया गया है। समिति का प्रमुख दायित्व चयनित विद्यालयों में पर्याप्त भूमि, सड़क संपर्क, मौजूदा खेल अवसंरचना, योग्य शारीरिक शिक्षा शिक्षक व प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
सभी राजकीय विद्यालय के प्रबंधकों को संबंधित डाटा एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला सहायक खेल अधिकारी को भी खेल अवसंरचना, पीटीआई व डीपीई से संबंधित विवरण समय पर पूर्ण करवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी न देने वालों केे खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी