{"_id":"682bfeb8428c8d5b970f6ccb","slug":"encounter-between-police-and-robbers-in-kharkhoda-sonipat-one-accused-arrested-and-two-absconding-2025-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा पुलिस व लुटेरों की मुठभेड़: सोनीपत में एक आरोपी गिरफ्तार और दो फरार, स्विफ्ट डिजायर में सवार थे आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा पुलिस व लुटेरों की मुठभेड़: सोनीपत में एक आरोपी गिरफ्तार और दो फरार, स्विफ्ट डिजायर में सवार थे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 20 May 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
सोनीपत के खरखौदा में पुलिस और लुटेरों के बीच देर रात हुई आमने-सामने की भिड़ंत में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। यह घटना उस समय हुई जब बहादुरगढ़ से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाश खरखौदा की ओर भाग रहे थे।

खरखौदा पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बहादुरगढ़ से स्विफ्ट डिजायर कार छीनकर भागे बदमाशों को खरखौदा पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश तो उप निरीक्षक व हवलदार ने कूदकर जान बचाई। हालांकि पुलिस की गाड़ी के चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके दो साथी भाग निकले।

एसआई चांद सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ देर रात गश्त पर थे। सोनीपत रोड पर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त दो कार खड़ी मिली। जिनके पास सरपंच सिसाना जगबीर सिंह मौजूद थे। पुलिस टीम उनसे हादसे के बारे में पूछने लगी तो तभी सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ लाइन पार से छीनी गई स्विफ्ट कार खरखौदा की तरफ आ रही है। इस पर उन्होंने टीम के साथ सोनीपत मार्ग पर ही नाकाबंदी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छीनी गई कार का पुलिस की डायल-112 की टीम पीछा कर ही थी। जब कार सवार पुलिस नाका के पहुंचे तो उन्हें टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उन्होंने गाड़ी को रोक लिया। वह पीछे भागने का प्रयास करने लगे तो डायल-112 की गाड़ी आ गई। फंसने पर बदमाश ने अपने साथी को कहा कि पुलिस को टक्कर मार दे। जिस पर बदमाश ने जानबूझकर तेज रफ्तार में कार चलाकर पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।
बदमाशों ने कार से कुचलने की कोशिश की तो उन्होंने व हवलदार संदीप ने एक तरफ कूदकर जान बचाई। हालांकि बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने अन्य कर्मियों की मदद से दीपक को खरखौदा अस्पताल में भेजा, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
वहीं, पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मामले से थाना प्रभारी व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में छिपे एक आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान झज्जर के गांव परनाला निवासी अखिल के रूप में हुई है। उसने मौके से भागे अपने साथियों की पहचान परनाला के रितेश उर्फ लीलू और टीकरी के गोल्डी के रूप में दी। अखिल ने कबूल किया कि उन्होंने बहादुरगढ़ से कार लूटी थी और पुलिस पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।