{"_id":"68dc36fc244a0444cc007c99","slug":"in-laws-attack-young-man-with-deadly-weapons-sonipat-news-c-197-1-snp1001-143147-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: ससुराल वालों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, चार–पांच युवकों ने घेरकर डंडों से पीटा; ये थी वजह...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat: ससुराल वालों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, चार–पांच युवकों ने घेरकर डंडों से पीटा; ये थी वजह...
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Updated Wed, 01 Oct 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत जिले के पट्टी कल्याणा गांव निवासी कुनाल ने थाना गन्नौर में शिकायत दी है कि उन्होंने करीब एक साल पहले पड़ोसी गांव की युवती से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के नौ महीने बाद पत्नी उन्हें बिना बताए मायके चली गई और उस पर खर्चे का केस कर दिया।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रेम विवाह कर चुके एक युवक की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब उसकी पत्नी के परिवार वालों ने बिना तलाक दूसरी जगह शादी करा दी और इसके बावजूद उस पर खर्चे का दबाव डालने लगे। विरोध करने पर युवक पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

पानीपत जिले के पट्टी कल्याणा गांव निवासी कुनाल ने थाना गन्नौर में शिकायत दी है कि उन्होंने करीब एक साल पहले पड़ोसी गांव की युवती से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के नौ महीने बाद पत्नी उन्हें बिना बताए मायके चली गई और उस पर खर्चे का केस कर दिया। आरोप है कि जुलाई 2025 में युवती के परिवार वालों ने उसकी दूसरी जगह शादी कर दी। जब उन्हें इसे बारे में पता चला तो उसने खर्चा देने का विरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है लड़की के पिता ने फोन पर खर्चे के रुपये देने की धमकी दी। वह 24 सितंबर को बाइक से गन्नौर से अपने गांव लौट रहे थे तो बादशाही रोड पर मेरिनो केबल कंपनी के पास दो बाइकों पर आए चार–पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और डंडों से पीटा। वहां पर पत्नी का पिता और चाचा भी मौजूद थे जो हमलावरों को उकसा रहे थे। घायल युवक को पहले समालखा अस्पताल और फिर खानपुर मेडिकल रेफर किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर पर सात चोटें पाई गई हैं। पुलिस ने शिकायत पर लड़की के पिता, चाचा समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।