{"_id":"697bc1e626dba26c7300f151","slug":"security-guard-dies-after-falling-into-water-tank-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148889-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पानी के टैंक में गिरने से सुरक्षा कर्मी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पानी के टैंक में गिरने से सुरक्षा कर्मी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। कुंडली स्थित फैक्टरी के अंदर 18 फीट गहरे पानी के टैंक में गिरने से सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव मवी कलां निवासी बिट्टू ने बताया कि उनके छोटे भाई साेनू धामा (26) कुंडली स्थित फैक्टरी में सुरक्षा कर्मी थे। उनके भाई को अलग-अलग फैक्टरियों में रात को सुरक्षा के लिए लगाया जाता था।
उनका आरोप है कि भाई को सेक्टर-53 स्थित विनंस होटल वारा नामक कंपनी में भेज दिया गया। जहां गेट के पास बिना जाल के पानी का टैंक था। उनके भाई की 18 फीट गहरे टैंक में गिरने से मौत हो गई। आरोप है कि उनके भाई की मौत फैक्टरी मालिक विमल खुराना की लापरवाही से हुई है। कुंडली थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव मवी कलां निवासी बिट्टू ने बताया कि उनके छोटे भाई साेनू धामा (26) कुंडली स्थित फैक्टरी में सुरक्षा कर्मी थे। उनके भाई को अलग-अलग फैक्टरियों में रात को सुरक्षा के लिए लगाया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका आरोप है कि भाई को सेक्टर-53 स्थित विनंस होटल वारा नामक कंपनी में भेज दिया गया। जहां गेट के पास बिना जाल के पानी का टैंक था। उनके भाई की 18 फीट गहरे टैंक में गिरने से मौत हो गई। आरोप है कि उनके भाई की मौत फैक्टरी मालिक विमल खुराना की लापरवाही से हुई है। कुंडली थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।