{"_id":"697bc041706c7ca70e080bb0","slug":"stf-brought-khalistan-supported-amandeep-on-production-warrant-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148887-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: खालिस्तान समर्थित अमनदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाई एसटीएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: खालिस्तान समर्थित अमनदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाई एसटीएफ
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
फोटो :31: प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया आरोपी अमनदीप। स्रोत एसटीएफ
विज्ञापन
सोनीपत। खालिस्तान समर्थित आतंकियों को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी अमनदीप को सोनीपत पुलिस पंजाब की होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद दोबारा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सोनीपत के तत्कालीन एसएसपी को पंजाब पुलिस व आईबी से मिले इनपुट के बाद सीआईए की टीम ने जुआं व राजपुर गांव से चार आरोपियों को 19 फरवरी, 2022 को पकड़ लिया था। जुआं गांव के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन और राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर एके-47, पांच विदेशी पिस्तौल व एक देसी पिस्तौल बरामद की थीं।
तब सागर ने पुलिस को बताया था कि यह हथियार उनको पंजाब के गोपी ने अंबाला में उपलब्ध कराए थे। पंजाब पुलिस ने मोगा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया था। तब सीआईए ने उससे पूछताछ की थी। मामले की जांच अब एसटीएफ सोनीपत को सौंपी गई है।
एसटीएफ की टीम अब मामले में एक अन्य आरोपी अमनदीप को पंजाब के होशियारपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में दो अन्य नाम भी लिए हैं। मामले में गहनता से जांच जारी है।
वर्जन
-मामले में आरोपी अमनदीप को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई है। मामले में जांच जारी है। -डीएसपी इंदीवर, एसटीएफ सोनीपत।
Trending Videos
सोनीपत के तत्कालीन एसएसपी को पंजाब पुलिस व आईबी से मिले इनपुट के बाद सीआईए की टीम ने जुआं व राजपुर गांव से चार आरोपियों को 19 फरवरी, 2022 को पकड़ लिया था। जुआं गांव के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन और राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर एके-47, पांच विदेशी पिस्तौल व एक देसी पिस्तौल बरामद की थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब सागर ने पुलिस को बताया था कि यह हथियार उनको पंजाब के गोपी ने अंबाला में उपलब्ध कराए थे। पंजाब पुलिस ने मोगा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया था। तब सीआईए ने उससे पूछताछ की थी। मामले की जांच अब एसटीएफ सोनीपत को सौंपी गई है।
एसटीएफ की टीम अब मामले में एक अन्य आरोपी अमनदीप को पंजाब के होशियारपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में दो अन्य नाम भी लिए हैं। मामले में गहनता से जांच जारी है।
वर्जन
-मामले में आरोपी अमनदीप को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई है। मामले में जांच जारी है। -डीएसपी इंदीवर, एसटीएफ सोनीपत।