{"_id":"697bc0dbfd1c67411c032138","slug":"the-main-accused-in-the-murder-of-a-youth-surrendered-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148891-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। गांव मोहाना में वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने गए युवक की रंजिश के चलते गोलियों व चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे आरोपी सागर ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
गांव मोहाना निवासी बलबीर सिंह ने मोहाना थाना पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आनंद (31) 27 सितंबर, 2023 की रात को गांव के वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने के लिए गया था। रात साढ़े 10 बजे गांव के रोहताश ने उन्हें जानकारी दी कि आनंद की गोलियां व चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
उन्होंने बताया था कि गांव के दीपक उर्फ मठोरी, दीपक कुमार, सागर व अन्य ने गोलियां मारकर व चाकू से हमला कर आनंद की हत्या कर दी है। जब रोहताश, आर्यन व सुनील ने बचाव का प्रयास किया तो उनकी तरफ फायर कर दिया था।
जांच के दौरान पुलिस एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया था। बाद में दीपक उर्फ मठोरी और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी सागर के अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसे रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
गांव मोहाना निवासी बलबीर सिंह ने मोहाना थाना पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आनंद (31) 27 सितंबर, 2023 की रात को गांव के वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने के लिए गया था। रात साढ़े 10 बजे गांव के रोहताश ने उन्हें जानकारी दी कि आनंद की गोलियां व चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया था कि गांव के दीपक उर्फ मठोरी, दीपक कुमार, सागर व अन्य ने गोलियां मारकर व चाकू से हमला कर आनंद की हत्या कर दी है। जब रोहताश, आर्यन व सुनील ने बचाव का प्रयास किया तो उनकी तरफ फायर कर दिया था।
जांच के दौरान पुलिस एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया था। बाद में दीपक उर्फ मठोरी और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी सागर के अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसे रिमांड पर लिया गया है।