{"_id":"6973d959dc79de70e0018435","slug":"villagers-arrived-at-the-sub-divisional-magistrate-office-with-625-kg-of-silver-jewelry-and-coins-and-submitted-a-written-complaint-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148649-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: सवा छह किलो चांदी के जेवर व सिक्के लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, दी लिखित शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: सवा छह किलो चांदी के जेवर व सिक्के लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, दी लिखित शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
गांव पिपली में खुदाई के दौरान मिले पुराने सिक्कों और जेवरों को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण, जिन्हे
विज्ञापन
खरखौदा। पिपली में माता सती मंदिर के पास मिले चांदी के जेवरात व सिक्कों का मामला प्रशासन के पास पहुंच गया। शुक्रवार को ग्रामीण करीब सवा छह किलो चांदी के जेवर व सिक्के लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लिखित शिकायत भी सौंपी। यहां मौजूद नायब तहसीलदार अचिन कुमार ने इस धन की जिम्मेदारी गांव की सरपंच सोनिया को सौंपी है।
एसडीएम के नाम दी शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले गांव का एक युवक 270 चांदी के सिक्के और कुछ जेवर अपने साथ ले गया था। बाद में अलग-अलग बयान देकर भ्रम पैदा कर रहा है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अगर उसने कोई सामग्री अपने पास रखी है तो उसे भी प्रशासन जब्त करे।
हालांकि इससे पहले ग्रामीण खुदाई में मिले धन को लेकर थाने पहुंचे थे। वहां से एसीपी राजदीप मोर व थाना प्रभारी पवन मलिक ने ग्रामीणों को एसडीएम कार्यालय भेज दिया। मंदिर के पास हाल ही में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के और पुराने जेवर मिले थे। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे।
इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी में तलाश की तो अब उन्हें 436 सिक्के व चांदी के जेवर और भी मिले हैं। इनका कुल वजन छह किलो 272 ग्राम है। प्रशासन ने पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।
इस मामले में उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है। उनकी तरफ से अब पुरातत्व विभाग से संपर्क किया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
- डाॅ. निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा
Trending Videos
एसडीएम के नाम दी शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले गांव का एक युवक 270 चांदी के सिक्के और कुछ जेवर अपने साथ ले गया था। बाद में अलग-अलग बयान देकर भ्रम पैदा कर रहा है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अगर उसने कोई सामग्री अपने पास रखी है तो उसे भी प्रशासन जब्त करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि इससे पहले ग्रामीण खुदाई में मिले धन को लेकर थाने पहुंचे थे। वहां से एसीपी राजदीप मोर व थाना प्रभारी पवन मलिक ने ग्रामीणों को एसडीएम कार्यालय भेज दिया। मंदिर के पास हाल ही में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के और पुराने जेवर मिले थे। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे।
इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी में तलाश की तो अब उन्हें 436 सिक्के व चांदी के जेवर और भी मिले हैं। इनका कुल वजन छह किलो 272 ग्राम है। प्रशासन ने पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।
इस मामले में उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है। उनकी तरफ से अब पुरातत्व विभाग से संपर्क किया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
- डाॅ. निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा