सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Two Basketball player dies in Haryana

Haryana: दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत, एक के पेट पर और दूसरे की छाती पर गिरा जर्जर पोल, देखें वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक, बहादुरगढ़ Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 09:00 PM IST
सार

हरियाणा के बहादुरगढ़ और रोहतक में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई। हैरानी की बात है कि ये मौतें एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर हुई हैं। दोनों मामलों में प्रैक्टिस करते हुए बास्केटबॉल का पोल खिलाड़ियों पर गिरा जिससे उनकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
Two Basketball player dies in Haryana
हरियाणा में दो बास्केट बॉल खिलाड़ियों की मौत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे रोड पर स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में रविवार को 15 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन पर जर्जर बास्केटबॉल पोल गिर गया था। उसे रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। सोमवार की रात उसकी मौत हो गई।

Trending Videos


परिवार का आरोप है कि अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने डॉक्टरों की लापरवाही का विरोध भी किया, लेकिन उल्टा उनके खिलाफ ही कार्रवाई की गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में अमन का अंतिम संस्कार किया गया। अमन 10वीं कक्षा का छात्र था और शहर के श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ दिन पहले ही स्कूल में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में उसने पदक जीता था। अमन परिवार में सबसे छोटा था और दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता सुरेश कुमार डीआरडीओ कार्यालय में ग्रुप-डी कर्मचारी हैं और परिवार लाइनपार की वत्स कॉलोनी में रहता है। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अमन के चचेरे भाई रोहित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमन रोज की तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में अभ्यास के लिए गया था। इसके 10 मिनट बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि बास्केटबॉल स्टैंड गिरने से अमन गंभीर रूप से घायल हो गया है।




गिरा हुआ पोल अमन के पेट पर लगा, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई। बताया गया कि बास्केटबॉल पोल काफी समय से जर्जर अवस्था में था और अचानक टूटकर गिर गया। अमन को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया।

परिवार का आरोप है कि वहां समय पर इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आखिरकार सोमवार रात अमन ने दम तोड़ दिया। अमन की मौत ने पूरे बहादुरगढ़ में खेल प्रेमियों और समाजसेवियों में रोष पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि जर्जर खेल संरचना और विभागीय लापरवाही ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की जान ली है।

समाजसेवी राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि यह मौत स्पष्ट रूप से लापरवाही का परिणाम है। विभागीय उदासीनता के कारण एक खिलाड़ी की मौत हो गई। परिवार टूट गया है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई अनिवार्य है। लोगों ने मांग की है कि स्टेडियम में सभी खेल उपकरणों और संरचनाओं की तकनीकी जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

रोहतक में भी बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत 

रोहतक में भी कुछ इसी तरह का हादसा हुआ। यहां भी प्रैक्टिस के दौरान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के सीने में टूटकर बास्केट बॉल का पोल गिर गया। कलानौर में ग्रामीणों ने प्रैक्टिस के बास्केट बॉल कोर्ट बताया था। प्रैक्टिस करते वक्त हार्दिक राठी का हाथ नेट में फंस गया। खिलाड़ी के नीचे आते ही बीच से पोल टूट गया और वह सीधे सीने पर आ गिरा। हार्दिक दो बार नेशनल सब जूनियर खेल चुका था। एक बार यूथ नेशनल चैंपियनशिप में भी खिलाड़ी भाग ले चुका था। खिलाड़ी का चयन इंदौर स्थित राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल अकादमी के लिए भी हो चुका था। हरियाणा से सिर्फ दो ही खिलाड़ी अकादमी के लिए चयनित हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed