{"_id":"68cb1bc95c59abc9aa011b1a","slug":"300-volunteers-from-ten-states-will-learn-the-lesson-of-social-concern-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-144007-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: दस राज्यों के 300 स्वयंसेवक सीखेंगे सामाजिक सरोकार का पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: दस राज्यों के 300 स्वयंसेवक सीखेंगे सामाजिक सरोकार का पाठ
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:03 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
व्यासपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर बुधवार को सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हो गया । इसका शुभारंभ मुख्यातिथि जिला परिषद चेयरमैन रमेश कुमार ठसका ने किया। शिविर में जम्मू एंड कश्मीर, गुजरात, हिमाचल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा प्रदेश सहित 10 राज्य के 300 से अधिक स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। रमेश ठसका ने स्वयं सेवकों को एकता, अनुशासन, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है। सेवा, अनुशासन और एकता के मार्ग पर चलकर ही हम भारत को सशक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी राम नरेश ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करना है। शिविर से स्वयंसेवक ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं से रूबरू होंगे और समाज सुधार की दिशा में सकारात्मक योगदान देंगे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश पाल, सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश सहगल विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, राम नरेश, मनदीप सैनी, नेत्रपाल, चेतन शर्मा, दीपक सिंगला, नरेश कुमार सैनी सहित स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
सात दिनों में यह होंगी गतिविधियां
पहले दिन पंजीयन व स्वागत समारोह, शिविर का उद्घाटन, राष्ट्र एकता पर व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत, कविता, नृत्य प्रस्तुत किए गए। दूसरे दिन प्रातःकालीन योग एवं व्यायाम, स्वच्छता अभियान गांव विशेष में सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रातः योग और व्यायाम, स्वच्छता अभियान ,पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता होगी। तीसरे दिन सामुदायिक सेवा, नशा मुक्ति रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर, सांध्यकालीन सांस्कृतिक संध्या, चौथे दिन पौधरोपण अभियान,महिला सशक्तिकरण कार्यशाला, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। पांचवें दिन डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी, स्वरोजगार एवं कौशल विकास व्याख्यान, लोकनृत्य और समूह गान, छठे दिन स्वास्थ्य जागरूकता रैली, ग्रामीण संवाद कार्यक्रम, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता, देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। सातवें दिन योग एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम, समापन समारोह, अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण, अनुभव साझा करना एवं राष्ट्रगान, उद्देश्य और अपेक्षाएं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है। सेवा, अनुशासन और एकता के मार्ग पर चलकर ही हम भारत को सशक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी राम नरेश ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करना है। शिविर से स्वयंसेवक ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं से रूबरू होंगे और समाज सुधार की दिशा में सकारात्मक योगदान देंगे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश पाल, सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश सहगल विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, राम नरेश, मनदीप सैनी, नेत्रपाल, चेतन शर्मा, दीपक सिंगला, नरेश कुमार सैनी सहित स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात दिनों में यह होंगी गतिविधियां
पहले दिन पंजीयन व स्वागत समारोह, शिविर का उद्घाटन, राष्ट्र एकता पर व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत, कविता, नृत्य प्रस्तुत किए गए। दूसरे दिन प्रातःकालीन योग एवं व्यायाम, स्वच्छता अभियान गांव विशेष में सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रातः योग और व्यायाम, स्वच्छता अभियान ,पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता होगी। तीसरे दिन सामुदायिक सेवा, नशा मुक्ति रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर, सांध्यकालीन सांस्कृतिक संध्या, चौथे दिन पौधरोपण अभियान,महिला सशक्तिकरण कार्यशाला, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। पांचवें दिन डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी, स्वरोजगार एवं कौशल विकास व्याख्यान, लोकनृत्य और समूह गान, छठे दिन स्वास्थ्य जागरूकता रैली, ग्रामीण संवाद कार्यक्रम, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता, देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। सातवें दिन योग एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम, समापन समारोह, अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण, अनुभव साझा करना एवं राष्ट्रगान, उद्देश्य और अपेक्षाएं का आयोजन किया जाएगा।