{"_id":"691ce32bad541f90bd0a3ce1","slug":"ankit-secured-first-place-in-long-jump-and-sakshi-in-shot-put-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-147018-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: लंबी कूद में अंकित व शाॅटपुट में साक्षी का पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: लंबी कूद में अंकित व शाॅटपुट में साक्षी का पहला स्थान
विज्ञापन
वार्षिक खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि व स्टाफ। संस्थान
विज्ञापन
व्यासपुर। राजकीय महाविद्यालय अहड़वाला में खेल समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सातवें वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्राचार्य डॉ. सुनील तनेजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परेड़ की सलामी ली। इस दौरान लंबी कूद में अंकित व शाॅटपुट में साक्षी ने पहला स्थान हासिल किया।
इसके अलावा लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बीसीए की वंशिका, दूसरे स्थान पर बीएससी की ज्योति तथा तृतीय स्थान पर बीए की शीतल ने बाजी मारी। 100 मीटर की लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीकॉम का कृष, द्वितीय स्थान पर बीए का उदय, तृतीय स्थान पर बीकॉम का नितिन, 200 मीटर लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीसीए की वंशिका, द्वितीय स्थान पर बीएससी की ज्योति, तृतीय स्थान पर बीकॉम की रितिका, 200 मीटर की लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीए का दलबीर, द्वितीय स्थान पर बीकॉम का अमित कुमार, तृतीय स्थान पर बीए का हर्ष रहा। लंबी कूद में लड़कों में द्वितीय स्थान पर बीए का दलबीर, तृतीय स्थान पर बीए का गुरप्रीत, लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम स्थान पर बीएससी की ज्योति, द्वितीय स्थान पर बीसीए की वंशिका, तृतीय स्थान पर बीए की सिमरनजीत कौर, शॉटपुट में लड़कियों में द्वितीय स्थान पर बीए की सिमरनजीत कौर, तृतीय स्थान पर बीए की पायल, भाला फेंक में लड़कों में प्रथम स्थान पर बीए का करमिंद्र, द्वितीय स्थान पर बीएससी का कुणाल, तृतीय स्थान पर बीए का यतिन, शॉटपुट में लड़कों में प्रथम स्थान पर बीए का करमिंद्र, द्वितीय स्थान पर बीकॉम का दिवांशु, तृतीय स्थान पर बीएससी का कुणाल रहा। 400 मीटर दौड़ में लड़कियों में प्रथम स्थान पर बीएससी की वंशिका, द्वितीय स्थान पर बीएससी की ज्योति, तृतीय स्थान पर बीकॉम की रितिका, 800 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीकॉम का अमित कुमार, द्वितीय स्थान पर बीए का उदय, तृतीय स्थान पर बीकॉम का नितिन, 400 मीटर रिले दौड़ लड़कियों में प्रथम स्थान पर वंशिका, ज्योति, लवप्रीत, सोनम, द्वितीय स्थान पर साक्षी रानी, ईशा, सिमरनजीत कौर, काजल तृतीय स्थान पर रितिका शीतल, शिवानी, शालू रही। 400 मीटर रिले लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर अमित कुमार, नितिन कुमार उदय तथा आदित्य का समूह, द्वितीय स्थान पर यतिन, अक्षय कुमार, उदय तथा दलबीर सिंह का समूह, तृतीय स्थान पर शिवम, नवदीप सिंह, वंश, अभिषेक का समूह रहा। खेल महोत्सव में लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीसीए की छात्रा वंशिका और लड़कों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीए के छात्र करमिंद्र ने जीता।
शिक्षण स्टाफ सदस्यों में महिलाओं की दौड़ में प्रथम स्थान पर रसायन शास्त्र विभाग की पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुमन पंजेटा तथा तृतीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की डॉ. मनीषा ने बाजी मारी। शिक्षण स्टाफ सदस्यों में पुरुषों की दौड़ में प्रथम स्थान पर राजनीति शास्त्र विभाग के मंगल सिंह, द्वितीय स्थान पर कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष अमित कुमार तथा तृतीय स्थान पर कंप्यूटर विभाग के डॉ. सतनाम सिंह ने बाजी मारी। गैर शिक्षण स्टाफ सदस्यों में पुरुषों की दौड़ में प्रथम स्थान पर विशाल, द्वितीय स्थान पर रजत तथा तृतीय स्थान पर सागर ने बाजी मारी। प्राचार्या, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा डॉ. बलविंद्र ढांडा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय प्रतापनगर के प्राचार्य डॉ. संजीव शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बलविंद्र सिंह ढांडा व परवीन शर्मा मौजूद रहे
-- -- -
विद्यार्थियों का होता है पूर्ण विकास: सुनील तनेजा
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तनेजा ने कहा कि विद्यार्थियों का पूर्ण रूप से विकास शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने से होता है। जब आप मित्रों के साथ मिलकर किसी गतिविधि में भाग लेते हैं तो समूह में कार्य करना और आपसी ताल मेल सीखते हैं। डॉ. संजीव शर्मा ने अंबाला की खिलाड़ी हरनूर कौर का उदाहरण देते हुए कहा कि आप सभी अपनी योग्यता से संबंधित क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Trending Videos
इसके अलावा लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बीसीए की वंशिका, दूसरे स्थान पर बीएससी की ज्योति तथा तृतीय स्थान पर बीए की शीतल ने बाजी मारी। 100 मीटर की लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीकॉम का कृष, द्वितीय स्थान पर बीए का उदय, तृतीय स्थान पर बीकॉम का नितिन, 200 मीटर लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीसीए की वंशिका, द्वितीय स्थान पर बीएससी की ज्योति, तृतीय स्थान पर बीकॉम की रितिका, 200 मीटर की लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीए का दलबीर, द्वितीय स्थान पर बीकॉम का अमित कुमार, तृतीय स्थान पर बीए का हर्ष रहा। लंबी कूद में लड़कों में द्वितीय स्थान पर बीए का दलबीर, तृतीय स्थान पर बीए का गुरप्रीत, लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम स्थान पर बीएससी की ज्योति, द्वितीय स्थान पर बीसीए की वंशिका, तृतीय स्थान पर बीए की सिमरनजीत कौर, शॉटपुट में लड़कियों में द्वितीय स्थान पर बीए की सिमरनजीत कौर, तृतीय स्थान पर बीए की पायल, भाला फेंक में लड़कों में प्रथम स्थान पर बीए का करमिंद्र, द्वितीय स्थान पर बीएससी का कुणाल, तृतीय स्थान पर बीए का यतिन, शॉटपुट में लड़कों में प्रथम स्थान पर बीए का करमिंद्र, द्वितीय स्थान पर बीकॉम का दिवांशु, तृतीय स्थान पर बीएससी का कुणाल रहा। 400 मीटर दौड़ में लड़कियों में प्रथम स्थान पर बीएससी की वंशिका, द्वितीय स्थान पर बीएससी की ज्योति, तृतीय स्थान पर बीकॉम की रितिका, 800 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर बीकॉम का अमित कुमार, द्वितीय स्थान पर बीए का उदय, तृतीय स्थान पर बीकॉम का नितिन, 400 मीटर रिले दौड़ लड़कियों में प्रथम स्थान पर वंशिका, ज्योति, लवप्रीत, सोनम, द्वितीय स्थान पर साक्षी रानी, ईशा, सिमरनजीत कौर, काजल तृतीय स्थान पर रितिका शीतल, शिवानी, शालू रही। 400 मीटर रिले लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान पर अमित कुमार, नितिन कुमार उदय तथा आदित्य का समूह, द्वितीय स्थान पर यतिन, अक्षय कुमार, उदय तथा दलबीर सिंह का समूह, तृतीय स्थान पर शिवम, नवदीप सिंह, वंश, अभिषेक का समूह रहा। खेल महोत्सव में लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीसीए की छात्रा वंशिका और लड़कों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीए के छात्र करमिंद्र ने जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षण स्टाफ सदस्यों में महिलाओं की दौड़ में प्रथम स्थान पर रसायन शास्त्र विभाग की पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुमन पंजेटा तथा तृतीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की डॉ. मनीषा ने बाजी मारी। शिक्षण स्टाफ सदस्यों में पुरुषों की दौड़ में प्रथम स्थान पर राजनीति शास्त्र विभाग के मंगल सिंह, द्वितीय स्थान पर कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष अमित कुमार तथा तृतीय स्थान पर कंप्यूटर विभाग के डॉ. सतनाम सिंह ने बाजी मारी। गैर शिक्षण स्टाफ सदस्यों में पुरुषों की दौड़ में प्रथम स्थान पर विशाल, द्वितीय स्थान पर रजत तथा तृतीय स्थान पर सागर ने बाजी मारी। प्राचार्या, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा डॉ. बलविंद्र ढांडा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय प्रतापनगर के प्राचार्य डॉ. संजीव शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बलविंद्र सिंह ढांडा व परवीन शर्मा मौजूद रहे
विद्यार्थियों का होता है पूर्ण विकास: सुनील तनेजा
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तनेजा ने कहा कि विद्यार्थियों का पूर्ण रूप से विकास शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने से होता है। जब आप मित्रों के साथ मिलकर किसी गतिविधि में भाग लेते हैं तो समूह में कार्य करना और आपसी ताल मेल सीखते हैं। डॉ. संजीव शर्मा ने अंबाला की खिलाड़ी हरनूर कौर का उदाहरण देते हुए कहा कि आप सभी अपनी योग्यता से संबंधित क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

वार्षिक खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि व स्टाफ। संस्थान

वार्षिक खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि व स्टाफ। संस्थान