सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Encroachments will be removed from the city's drains, and 30,000 LED street lights will be installed

Yamuna Nagar News: शहर के नालों से हटेंगे कब्जे, लगाई जाएंगी 30 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Tue, 13 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
Encroachments will be removed from the city's drains, and 30,000 LED street lights will be installed
सदन में पारित प्रस्तावों पर अधिकारियों से चर्चा करते नगर निगम आयुक्त। प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। बरसात से पहले शहर को जलभराव से मुक्त करने और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर के सभी नालों की 28 फरवरी तक पूर्ण रूप से सफाई, अवैध कब्जे हटेंगे तथा क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत होगी। इसके अलावा 30 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएगी।
मॉडल टाउन, शक्तिनगर,लाजपत नगर, विजय कॉलोनी, कैंप स्थानों पर नालों के ऊपर 30 साल से अधिक कब्जे हैं। ऐसे में बरसात के दिनों ये नाले पूरी तरह से ओवरफ्लो हो जाते हैं, ऐसे में जलभराव की स्थिति बन जाती है। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अब नगर निगम योजना बनाई है। इतना ही नहीं जो नाले क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत भी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल मंगलवार को नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद सदन की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे थे। सोमवार को नगर निगम आयुक्त ने 9 अक्टूबर 2025 को हुई नगर निगम सदन की बैठक में पारित प्रस्तावों पर अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रस्ताव पर एसडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 41,011 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेज कर नवंबर से पहले लगाने की बात कही है। फिलहाल निगम को 30 हजार लाइटें मिल चुकी हैं, जिनमें से 22 हजार लगाई जा चुकी हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक 30 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट के खंभों पर बिना अनुमति कोई केबल या तार नहीं डाला जाएगा। इंटरनेट कंपनियों को नोटिस देकर खंभों का किराया वसूला जाएगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। शहर के पर्यावरण और सार्वजनिक स्थलों के सुंदरीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया। नगर निगम क्षेत्र में मौजूद 96 पार्कों में से 40 पार्कों की देखरेख आरडब्ल्यूए कर रही हैं, जबकि 56 पार्क सीधे निगम के अधीन हैं।
सभी पार्कों में सुंदरीकरण चल रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि पार्कों की शोभा बढ़ाने के लिए गुलमोहर जैसे रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा नेहरू पार्क, ओपी जिंदल पार्क और जगाधरी के कुंडी तालाब पार्क में तीन भव्य लाइब्रेरी बनाने की योजना है। जम्मू कॉलोनी के लाडो पार्क में योगशाला और शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए गए।
सामुदायिक केंद्रों की होगी ऑनलाइन बुकिंग

सामुदायिक केंद्रों में शादी समारोह, रस्म क्रिया, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की जाएगी। आगामी बैठक में इनके रेट तय किए जाएंगे, उससे पहले सभी सामुदायिक केंद्रों की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बूड़िया वार्ड में स्थित जोहड़ की सफाई को लेकर आयुक्त ने निजी जमीन होने के बावजूद एनओसी लेकर सफाई कराने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed