{"_id":"69654feba9e3ee973108e0fd","slug":"farmers-from-sadhaura-will-also-arrive-in-potli-village-carrying-shovels-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-149738-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: साढौरा के किसान भी कस्सी लेकर पहुंचेंगे पोटली गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: साढौरा के किसान भी कस्सी लेकर पहुंचेंगे पोटली गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भाकियू के पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेेंसी
साढौरा। साढौरा क्षेत्र के किसान भी कस्सी लेकर 14 जनवरी को पोटली पहुंच कर हाईवे बनाने के दौरान बंद किए गए रास्ते को खुलवाएंगे। इस दौरान किसानों के हाथों में कस्सी रहेगी। भाकियू के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर की रेखरेख में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने कहा कि रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर किसान पांच माह से वहां धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कई दौर की बातचीत के बावजूद इस समस्या का समाधान न होने से किसानों में रोष है। इसलिए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के आह्वान पर किसानों ने कस्सी से खुद ही इस रास्ते को खोलने का निर्णय किया है।
ब्लॉक प्रधान जनक पांडों ने बताया कि क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान अपने हाथों में कस्सी लेकर 14 जनवरी को पोटली पहुंचेंगे। इस बैठक के दौरान राजेश भोगपुर को हलका महासचिव का दायित्व सौंपा गया। मौके पर जिला प्रभारी सुभाष शर्मा, नजीर खान, संजू, जरीफ, मोहित व जसपाल भी मौजूद रहे।
Trending Videos
साढौरा। साढौरा क्षेत्र के किसान भी कस्सी लेकर 14 जनवरी को पोटली पहुंच कर हाईवे बनाने के दौरान बंद किए गए रास्ते को खुलवाएंगे। इस दौरान किसानों के हाथों में कस्सी रहेगी। भाकियू के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर की रेखरेख में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने कहा कि रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर किसान पांच माह से वहां धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कई दौर की बातचीत के बावजूद इस समस्या का समाधान न होने से किसानों में रोष है। इसलिए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के आह्वान पर किसानों ने कस्सी से खुद ही इस रास्ते को खोलने का निर्णय किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक प्रधान जनक पांडों ने बताया कि क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान अपने हाथों में कस्सी लेकर 14 जनवरी को पोटली पहुंचेंगे। इस बैठक के दौरान राजेश भोगपुर को हलका महासचिव का दायित्व सौंपा गया। मौके पर जिला प्रभारी सुभाष शर्मा, नजीर खान, संजू, जरीफ, मोहित व जसपाल भी मौजूद रहे।