{"_id":"6924a9d372584f755108cf97","slug":"modern-sports-stadium-to-be-built-in-lalhadi-village-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147272-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: ललहाड़ी गांव में बनेगा आधुनिक खेल स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: ललहाड़ी गांव में बनेगा आधुनिक खेल स्टेडियम
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
ललहाड़ी गांव में बनने वाला खेल स्टेडियम कुछ इस प्रकार होगा। विभाग
विज्ञापन
यमुनानगर। जिले के ललहाड़ी में सात एकड़ जमीन पर आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट पर 17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जल्द ही इसका टेंडर भी अलॉट हो जाएगा और इसी वर्ष के अंत तक स्टेडियम के निर्माण के लिए कार्य शुरू हो जाएगा। खेल स्टेडियम का थ्री डी नक्शा तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के युवाओं के साथ आसपास के 20 गांव के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जिमनास्टिक, बैडमिंटन और टेबल टेनिस समेत सभी इनडोर और आउटडोर खेलों के अभ्यास की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन गांवों के युवाओं को होगा फायदा
छछरौली के ललहाड़ी कलां में बनने वाले आधुनिक स्टेडियम से मानकपुर, जोगीवाड़ा, पिरथीपुर, सलेमपुर कोही, नगली, राजपुर, गढ़वाली, गोराबनी, रंजीतपुर, भगवानपुर, धनोरा, कोट कलसिया, डारपुर, जाटांवाला, फकीर माजरा, ढाकवाला, सिपियांवाला, खानूवाला, लेदी, डमौली, दादूपुर सैनी, भमनोली समेत 20 किलोमीटर तक के दर्जनों गांवों के युवाओं को फायदा होगा। वहीं, स्टेडियम को मंजूरी मिलने के छछरौली क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें स्टेडियम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में पहुंचकर जमीन का सर्वे किया था।
ललहाड़ी में खेल स्टेडियम में मंजूर हो चुका है। 17 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर खर्च आने हैं। स्टेडियम का थ्री डी नक्शा भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन, खेल स्टेडियम के बनने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
-अमित मलिक, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी नारायणगढ़।
Trending Videos
इन गांवों के युवाओं को होगा फायदा
छछरौली के ललहाड़ी कलां में बनने वाले आधुनिक स्टेडियम से मानकपुर, जोगीवाड़ा, पिरथीपुर, सलेमपुर कोही, नगली, राजपुर, गढ़वाली, गोराबनी, रंजीतपुर, भगवानपुर, धनोरा, कोट कलसिया, डारपुर, जाटांवाला, फकीर माजरा, ढाकवाला, सिपियांवाला, खानूवाला, लेदी, डमौली, दादूपुर सैनी, भमनोली समेत 20 किलोमीटर तक के दर्जनों गांवों के युवाओं को फायदा होगा। वहीं, स्टेडियम को मंजूरी मिलने के छछरौली क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें स्टेडियम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में पहुंचकर जमीन का सर्वे किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ललहाड़ी में खेल स्टेडियम में मंजूर हो चुका है। 17 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर खर्च आने हैं। स्टेडियम का थ्री डी नक्शा भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन, खेल स्टेडियम के बनने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
-अमित मलिक, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी नारायणगढ़।