सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Municipal elections in full swing due to reservation of wards in Yamunanagar

Haryana: यमुनानगर में वार्ड आरक्षित होने से निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज, कई नेताओं के अरमानों पर फिरा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 04 Jan 2025 04:26 PM IST
सार

यमुनानगर नगर निगम में कई ऐसे वार्ड अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या महिलाओं के लिए आरक्षित हुए है। जिनमें भाजपा, कांग्रेस व इनेलो के दिग्गज नेता पार्षद पद के चुनाव की तैयारी किए हुए थे। वार्ड 04, 09, 10, 11, 14, 15, 21 व 22 महिला आरक्षित हुए है।

विज्ञापन
Municipal elections in full swing due to reservation of wards in Yamunanagar
यमुनानगर नगर निगम चुनाव - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुनानगर नगर निगम चुनाव को लेकर शनिवार को एडहॉक कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए व बी और महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निकाला गया। जिस वार्ड में आरक्षित वर्ग की जनसंख्या अधिक थी, उसी आधार पर वार्ड आरक्षित कर ड्रा निकाला गया। ड्रा में जो वार्ड पहले सामान्य वर्ग में थे, उनमें से कई वार्ड अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है।

Trending Videos


इन वार्डाें में कई दिग्गज चुनावों की तैयारी कर रहे थे। लेकिन वार्ड आरक्षित होने से अब उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। वार्ड आरक्षित करने को निकाला गया ड्रॉ नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा की देखरेख में अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एडहॉक कमेटी के सदस्य पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर रानी कालडा, पूर्व पार्षद सविता कांबोज, पूर्व पार्षद कुसुम लता व पूर्व पार्षद जगदीश विद्यार्थी द्वारा निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति की सबसे अधिक जनसंख्या के आधार पर निगम के 22 वार्डाें में से वार्ड नंबर 11, 12, एक और 21 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए दो वार्ड आरक्षित करने के लिए इन वार्डाें में पर्ची डालकर ड्रा निकाला गया। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित चारों वार्डाें में से वार्ड नंबर 11 और 21 अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए।

पिछड़ा-ए वर्ग (बीसी-ए) के वार्ड आरक्षित करने के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डाें को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एक की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 4, 14, 3, 10, 5, 17, 16, 22 व 6 में से ड्रॉ निकाला गया। जिनमें से वार्ड नंबर 3, 17 व 4 पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित किए गए। इनमें से पिछड़ा वर्ग ए की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को फिर ड्रॉ निकाला गया। जिनमें से वार्ड नंबर 4 की पर्ची निकली। ड्रॉ के माध्यम से वार्ड नंबर 4 को पिछड़ा ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया। पिछड़ा-बी वर्ग (बीसी-बी) की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को संबंधित वर्ग की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 5, 10 और 16 में से पर्ची के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया।

ड्रॉ के अनुसार पिछड़ा बी वर्ग महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित किया गया। इनके अलावा सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को वार्ड नंबर 2, 5, 6, 7, 8, 9, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 22 की पर्ची डालकर ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के आधार पर वार्ड नंबर 22, 9, 15 व 14 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निष्पक्ष तरीके से निकाला गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। मौके पर सहायक नगर योजनाकार आशीष, जेडटीओ एवं कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, भवन निरीक्षक आदित्य, अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।

वार्ड आरक्षित होने से कई नेता पत्नी, मां व बहन को चुनाव में उतारने की कर रहे तैयारी

नगर निगम में कई ऐसे वार्ड अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या महिलाओं के लिए आरक्षित हुए है। जिनमें भाजपा, कांग्रेस व इनेलो के दिग्गज नेता पार्षद पद के चुनाव की तैयारी किए हुए थे। वार्ड 04, 09, 10, 11, 14, 15, 21 व 22 महिला आरक्षित हुए है। इन वार्ड में कई पुरुष नेताओं ने पार्षदों पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी की हुई थी। कुछ नेताओं की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई तो कुछ नेता अपनी पत्नी, मां या बहन को चुनाव में उतारने की तैयारी में है। इसके अलावा एक व 21 अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें पहले सामान्य वर्ग के पार्षद थे। लेकिन अब वार्ड आरक्षित होने से उनकी मेहनत पर भी पानी फिरा है। इसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए वार्डाें में भी कुछ सामान्य वर्ग के लोग चुनाव की तैयारी किए हुए थे। उनके अरमान भी सपने बनकर रह गए।

नगर निगम चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी

कुल जनसंख्या - 491002
कुल बूथ - 304
पिछड़े वर्ग ए की जनसंख्या - 140466
पिछड़े वर्ग बी की जनसंख्या - 35567
अनुसूचित जाति की जनसंख्या - 84682
कुल वार्ड - 22
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट - 04
अनुसूचित जाति महिला सीट - 02
पिछड़ा वर्ग ए पुरुष के लिए- 02
पिछड़ा वर्ग ए की महिलाओं के लिए - 01
पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए 01
सामान्य वर्ग के लिए सीटें - 14
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए सीटें 04

वार्ड वाइज वोट
वार्ड    वोट
1. 15936
2. 17608
3. 14183
4. 16129
5. 14409
6. 14275
7. 11644
8. 18271
9. 18864
10. 15201
11. 22917
12. 13726
13. 12749
14. 16567
15. 17693
16. 18411
17. 14266
18. 12967
19. 14386
20. 13826
21. 17787
22. 12054

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed