{"_id":"691f5f259c55a4313c0850b4","slug":"3362-students-took-part-in-the-road-safety-examination-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-147121-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सड़क सुरक्षा की परीक्षा में 3362 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सड़क सुरक्षा की परीक्षा में 3362 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
परीक्षा में भाग लेते विद्यार्थी। स्वयं
- फोटो : स्रोत:आयोजक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। हरियाणा पुलिस की ओर से वीरवार को जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा नियमों की दूसरे चरण की परीक्षा करवाई गई। यह परीक्षा खंड स्तर पर करवाई गई। इसमें जिलेभर से कुल 3362 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए खंड स्तर पर सात केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा करवाई गई।
परीक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह नोडल अधिकारी बनाया गया। वहीं शिक्षा विभाग से इसकी जिम्मेदारी डीईओ कार्यालय के संदीप गुप्ता को दी गई है। परीक्षा के लिए सभी खंड के राजकीय विद्यालयों में केंद्र बनाए गए थे। इसमें पहले चरण उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले चरण की परीक्षा 15 अक्तूबर को स्कूल स्तर पर करवाई गई थी।
इसमें जिलेभर से 1,54,700 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पहले चरण की परीक्षा 1,54,700 में से 3362 विद्यार्थियों ने पास की। इन उतीर्ण विद्यार्थियों की वीरवार को परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह को और शिक्षा विभाग की ओर से संदीप गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया था। इसके परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उतीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का मतलब हर बच्चे को शिक्षा के साथ यातायात नियमों की जानकारी देना है। विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का उद्देश्य है। चूंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जल्द ही अब जिलास्तर की परीक्षा करवाई जाएगी। इसमें प्रत्येक खंड से नौ-नौ विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए छछरौली में दो केंद्र बनाए गए थे। एक केंद्र छछरौली के आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और दूसरा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया। इन दोनों केंद्रों पर कुल 980 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में 587, सरस्वतीनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाकौर में 420, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में 350, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साढौरा में 466 और राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर में 559 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
Trending Videos
जगाधरी। हरियाणा पुलिस की ओर से वीरवार को जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा नियमों की दूसरे चरण की परीक्षा करवाई गई। यह परीक्षा खंड स्तर पर करवाई गई। इसमें जिलेभर से कुल 3362 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए खंड स्तर पर सात केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा करवाई गई।
परीक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह नोडल अधिकारी बनाया गया। वहीं शिक्षा विभाग से इसकी जिम्मेदारी डीईओ कार्यालय के संदीप गुप्ता को दी गई है। परीक्षा के लिए सभी खंड के राजकीय विद्यालयों में केंद्र बनाए गए थे। इसमें पहले चरण उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले चरण की परीक्षा 15 अक्तूबर को स्कूल स्तर पर करवाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें जिलेभर से 1,54,700 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पहले चरण की परीक्षा 1,54,700 में से 3362 विद्यार्थियों ने पास की। इन उतीर्ण विद्यार्थियों की वीरवार को परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह को और शिक्षा विभाग की ओर से संदीप गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया था। इसके परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उतीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का मतलब हर बच्चे को शिक्षा के साथ यातायात नियमों की जानकारी देना है। विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का उद्देश्य है। चूंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जल्द ही अब जिलास्तर की परीक्षा करवाई जाएगी। इसमें प्रत्येक खंड से नौ-नौ विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए छछरौली में दो केंद्र बनाए गए थे। एक केंद्र छछरौली के आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और दूसरा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया। इन दोनों केंद्रों पर कुल 980 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में 587, सरस्वतीनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाकौर में 420, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में 350, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साढौरा में 466 और राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर में 559 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।