{"_id":"69669e6f32786d05cf0be27b","slug":"passengers-are-facing-difficulties-while-waiting-for-trains-in-the-cold-weather-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149780-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सर्दी में ट्रेन के इंतजार में परेशान हो रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सर्दी में ट्रेन के इंतजार में परेशान हो रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर छाया कोहरा व खाली पड़ा प्लेटफार्म। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेने घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ रहा। मंगलवार को यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चली। शहीद एक्सप्रेस साढ़े तीन और अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे लोगों को बच्चों व बुजुर्गाें को सर्दी से बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की रात स्टेशन पर कंबल में दुबक कर गुजर रही है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह घना कोहरा रहने की संभावना है। ऐसे में ट्रेनों के समय में सुधार होने की संभावना नहीं है। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन घंटे 28 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 12587 गोरखपुर जम्मूतवी सुपरफास्ट अमरनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 51 मिनट की देरी से चली। वहीं, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे 12 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे 11 मिनट की देरी से आई। गाड़ी संख्या 12332 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी सुपरफास्ट मेल दो घंटे 11 मिनट की देरी से चली। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस एक घंटा 42 मिनट, गाड़ी संख्या 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 39 मिनट, गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट, गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुंबई सुपरफास्ट मेल एक घंटा 17 मिनट और गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 16 मिनट की देरी से चलीं। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट लेट रही। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 50 मिनट, गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 46 मिनट, गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर सुपरफास्ट मेल 47 मिनट, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 40 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 32 मिनट की देरी से पहुंचीं।
Trending Videos
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेने घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ रहा। मंगलवार को यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चली। शहीद एक्सप्रेस साढ़े तीन और अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे लोगों को बच्चों व बुजुर्गाें को सर्दी से बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की रात स्टेशन पर कंबल में दुबक कर गुजर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह घना कोहरा रहने की संभावना है। ऐसे में ट्रेनों के समय में सुधार होने की संभावना नहीं है। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन घंटे 28 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 12587 गोरखपुर जम्मूतवी सुपरफास्ट अमरनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 51 मिनट की देरी से चली। वहीं, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे 12 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे 11 मिनट की देरी से आई। गाड़ी संख्या 12332 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी सुपरफास्ट मेल दो घंटे 11 मिनट की देरी से चली। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस एक घंटा 42 मिनट, गाड़ी संख्या 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 39 मिनट, गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट, गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुंबई सुपरफास्ट मेल एक घंटा 17 मिनट और गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 16 मिनट की देरी से चलीं। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट लेट रही। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 50 मिनट, गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 46 मिनट, गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर सुपरफास्ट मेल 47 मिनट, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 40 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 32 मिनट की देरी से पहुंचीं।