सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Share information about stray dogs by sending photos on WhatsApp

Yamuna Nagar News: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर दें लावारिस कुत्तों के बारे में जानकारी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Wed, 14 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
Share information about stray dogs by sending photos on WhatsApp
डॉग शेल्टर का निरीक्षण करते अतिरिक्त निगम आयुक्त व अन्य। प्रवक्ता - फोटो : घटना के बाद मलंग गांव में रोते बिलखते परिजन।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। नगर निगम ने लावारिस कुत्तों को पकड़ने, नसबंदी और टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया है। लोगों की सुविधा के लिए 7082410524 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर शहरवासी हर कार्यदिवस सुबह नौ से शाम पांच बजे तक लावारिस कुत्तों से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। शिकायत में कुत्तों की फोटो पते सहित भेजने की अपील की गई है। नगर निगम ने बीते एक सप्ताह में करीब 100 से अधिक लावारिस कुत्तों को पकड़कर उनकी वैज्ञानिक पद्धति से नसबंदी कराई है।
साथ ही उन्हें रेबिज से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया गया है। नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को नगर निगम के डॉग शेल्टर में आइसोलेशन के लिए रखा गया है, जहां सात से आठ दिन तक उनका उपचार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से न केवल कुत्तों की संख्या नियंत्रित होगी, बल्कि डॉग बाइट की घटनाओं में भी कमी आएगी। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए एजेंसी को टेंडर दिया गया है।
टेंडर लेने वाली एजेंसी ने विशेष टीमों का गठन किया है, जो नगर निगम के सीएसआई हरजीत सिंह और सीएसआई विनोद बेनीवाल की देखरेख में विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में अभियान चला रही हैं। कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें चनेटी स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर लाया जा रहा है, जहां नसबंदी और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। इस कार्य पर एजेंसी को प्रति कुत्ता लगभग 1500 रुपये का खर्च दिया जाएगा।
वर्ष 2015 में 16,170 कुत्तों की हुई थी नसबंदी

नगर निगम ने वर्ष 2015 में भी आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कराया था। उस समय 16,170 कुत्तों की नसबंदी कराई गई थी, जिस पर करीब 1.42 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इसके बाद लंबे समय तक यह प्रक्रिया बंद रही, जिससे कुत्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई और डॉग बाइट की शिकायतें सामने आने लगीं। हालात को देखते हुए नगर निगम सदन में दोबारा नसबंदी का प्रस्ताव पास किया गया, जिसके बाद यह अभियान फिर से शुरू किया गया है। नगर निगम ने चनेटी के अलावा अंबाला रोड और गुलाब नगर समेत तीन स्थानों पर डॉग शेल्टर भी बनाए हैं, जहां कुत्तों के रहने, खाने और उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed