{"_id":"693ece7309b9e608f800447e","slug":"police-arrested-accused-in-murder-case-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने निकाह से पहले आरोपी को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने निकाह से पहले आरोपी को दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:19 PM IST
सार
युवती की हत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 6 दिसंबर को यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास युवती का शव मिला था।
विज्ञापन
मृतका प्रेमिका उमा और उसका प्रेमी बिलाल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
यमुनानगर जिले के गांव बहादुरपुर के पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में बीते रविवार को मिला युवती का सिर कटा शव उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के रमजानपुर निवासी उमा का था। उसके प्रेमी बिलाल ने उसे मौत के घाटा उतारा था। यह हत्या बीते 6 दिसंबर को यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास हुई थी। इसका खुलासा यमुनानगर पुलिस ने रविवार को किया है। रविवार को आरोपी बिलाल की बरात जानी थी।
प्रेमिका उमा उससे शादी करना चाहती थी। इस वजह से हत्या आरोपी ने अपनी शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका की हत्या कर दी। इस पूरे मामले की तफ्तीश सीआईए टू टीम की रही थी। पुलिस ने आरोपी बिलाल को शनिवार को सहारनुपर के नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव से गिरफ्तार किया है। हत्या आरोपी बिलाल को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है।
सिर की बरामदगी के लिए पुलिस हत्या आरोपी बिलाल को कलेसर जंगल के लाल ढांग क्षेत्र पर पहुंची, जहां से युवती का सिर उसके कपड़े व शॉल को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने जिस हथियार से प्रेमिका उमा का सिर काटा था वह अभी बरामद करना बाकी है। उमा पहले रमजानपुर कॉलोनी में रहती थी। वर्तमान में अब वह गंगोत्री कॉलोनी में रहती थी। वह यहां अकेली रहती थी। उसका बेटा कभी-कभार मिलने आता था, जो कुछ दिन पहले भी आया था। वहां पर बिलाल अक्सर आता था। हालांकि किसी को यह जानकारी नहीं है कि उमा का मायका कहां पर है। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 6 दिसंबर को बिलाल कार लेकर यहां पर आया था।
उस समय उमा भी काफी खुश थी। दूसरे किरायेदारों को बताया कि बिलाल उससे शादी करेगा। इस पर वह बिलाल के साथ जा रही है। इसके बाद से वह नहीं लौटी। शनिवार को यमुनानगर पुलिस कॉलोनी में पहुंची और मकान मालिक बबीता से पूरी जानकारी ली। तब सभी को पता चला कि उमा की हत्या हो गई है।
Trending Videos
प्रेमिका उमा उससे शादी करना चाहती थी। इस वजह से हत्या आरोपी ने अपनी शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका की हत्या कर दी। इस पूरे मामले की तफ्तीश सीआईए टू टीम की रही थी। पुलिस ने आरोपी बिलाल को शनिवार को सहारनुपर के नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव से गिरफ्तार किया है। हत्या आरोपी बिलाल को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर की बरामदगी के लिए पुलिस हत्या आरोपी बिलाल को कलेसर जंगल के लाल ढांग क्षेत्र पर पहुंची, जहां से युवती का सिर उसके कपड़े व शॉल को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने जिस हथियार से प्रेमिका उमा का सिर काटा था वह अभी बरामद करना बाकी है। उमा पहले रमजानपुर कॉलोनी में रहती थी। वर्तमान में अब वह गंगोत्री कॉलोनी में रहती थी। वह यहां अकेली रहती थी। उसका बेटा कभी-कभार मिलने आता था, जो कुछ दिन पहले भी आया था। वहां पर बिलाल अक्सर आता था। हालांकि किसी को यह जानकारी नहीं है कि उमा का मायका कहां पर है। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 6 दिसंबर को बिलाल कार लेकर यहां पर आया था।
उस समय उमा भी काफी खुश थी। दूसरे किरायेदारों को बताया कि बिलाल उससे शादी करेगा। इस पर वह बिलाल के साथ जा रही है। इसके बाद से वह नहीं लौटी। शनिवार को यमुनानगर पुलिस कॉलोनी में पहुंची और मकान मालिक बबीता से पूरी जानकारी ली। तब सभी को पता चला कि उमा की हत्या हो गई है।
आज होना था बिलाल का निकाह
पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी बिलाल ने बताया कि वह दोनों में लिव इन रिलेशन में रहते थे। अब उसकी दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया। बिलाल ने कबूला कि उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इस पर उमा से छुटकारा पाने के लिए उसने उसके कत्ल की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने उमा को साथ लाया।
रास्ते में कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया। पकड़ा न जाए और लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें। रविवार को महिला का सिर हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद हो गया है। हत्या आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। रविवार दोपहर को सीआईए की टीम आरोपी बिलाल को मौके पर लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर सिर बरामद हुआ।
हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चार दिन के रिमांड पर है। निशानदेही के दौरान कलेसर लाल ढांग से युवती का सिर, कपड़े व शॉल से बरामद कर लिया गया है। आरोपी से हथियार की बरामदगी कराना अभी बाकी है। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।
पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी बिलाल ने बताया कि वह दोनों में लिव इन रिलेशन में रहते थे। अब उसकी दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया। बिलाल ने कबूला कि उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इस पर उमा से छुटकारा पाने के लिए उसने उसके कत्ल की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने उमा को साथ लाया।
रास्ते में कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया। पकड़ा न जाए और लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें। रविवार को महिला का सिर हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद हो गया है। हत्या आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। रविवार दोपहर को सीआईए की टीम आरोपी बिलाल को मौके पर लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर सिर बरामद हुआ।
हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चार दिन के रिमांड पर है। निशानदेही के दौरान कलेसर लाल ढांग से युवती का सिर, कपड़े व शॉल से बरामद कर लिया गया है। आरोपी से हथियार की बरामदगी कराना अभी बाकी है। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।