{"_id":"671769da2573f079a9095353","slug":"roadways-bus-full-of-passengers-collided-with-divider-of-toll-plaza-in-yamunanagar-2024-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamunanagar: प्रेशर पाइप फटने से रोडवेज बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई, 15 से अधिक यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamunanagar: प्रेशर पाइप फटने से रोडवेज बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई, 15 से अधिक यात्री घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 22 Oct 2024 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार को हरियाणा रोडवेज बस यमुनानगर से सवारी लेकर अंबाला के लिए रवाना हुई थी। अंबाला रोड पर मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे बस पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा।

यमुनानगर में क्षतिग्रस्त बस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यमुनानगर में सवारियों से भरी रोडवेज बस तेजी से टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कुछ को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया। हादसा थाना छप्पर क्षेत्र के मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास हुआ।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि मंगलवार को हरियाणा रोडवेज बस यमुनानगर से सवारी लेकर अंबाला के लिए रवाना हुई थी। अंबाला रोड पर मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे बस पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा। चालक ने बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया। लेकिन, बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से सीधी टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में चालक समेत करीब 20 यात्री घायल हो गए। कुछ को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल जगाधरी में लाया गया। 15 घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। सभी को मामूली चोट लगी हैं। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। चिकित्सकों ने ज्यादातर घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, कुछ को भर्ती कराया गया है।