{"_id":"68c71680e7c1754e2d0da533","slug":"eminent-person-appointed-for-cm-window-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-143835-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सीएम विंडो के लिए एमिनेंट पर्सन नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सीएम विंडो के लिए एमिनेंट पर्सन नियुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर/साढौरा। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता के लिए सरकार ने एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्र में एमिनेंट पर्सन लगाए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि साढौरामें पाबनी कलां के संजीव कुमार, अजीजपुर के दिनेश शर्मा, व्यासपुर के राजेश धीमान, मछरौली के विपिन, साढौरा के नैब सैनी, जगाधरी में पटरी मोहल्ला के खैराती लाल बतरा, गांधी धाम जगाधरी के अशोक मेहंदीरत्ता, दमोपुरा गांव के मुकेश, कड़कौली गांव के डॉ. जनकराज, चुहड़पुर कलां गांव के कल्याण सिंह को नियुक्त किया गया है।
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में चनेटी गांव के अशोक कुमार, बूड़िया के एडवोकेट हरिंद्रा, वीना नगर कैंप के नीरज गुप्ता, मॉडल कॉलोनी के सुरेंद्र शर्मा, चोपड़ा गार्डन के नरेश कालड़ा और रादौर विधानसभा हलके के लिए अलाहर के गोपाल कृष्णा, ऊंचा चांदना के नरेंद्र सैनी, शिवपुरी-ए फर्कपुर के जगदीश बब्बर और दामला के सुशील बावा को नियुक्त किया गया है।

Trending Videos
यमुनानगर/साढौरा। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता के लिए सरकार ने एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्र में एमिनेंट पर्सन लगाए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि साढौरामें पाबनी कलां के संजीव कुमार, अजीजपुर के दिनेश शर्मा, व्यासपुर के राजेश धीमान, मछरौली के विपिन, साढौरा के नैब सैनी, जगाधरी में पटरी मोहल्ला के खैराती लाल बतरा, गांधी धाम जगाधरी के अशोक मेहंदीरत्ता, दमोपुरा गांव के मुकेश, कड़कौली गांव के डॉ. जनकराज, चुहड़पुर कलां गांव के कल्याण सिंह को नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में चनेटी गांव के अशोक कुमार, बूड़िया के एडवोकेट हरिंद्रा, वीना नगर कैंप के नीरज गुप्ता, मॉडल कॉलोनी के सुरेंद्र शर्मा, चोपड़ा गार्डन के नरेश कालड़ा और रादौर विधानसभा हलके के लिए अलाहर के गोपाल कृष्णा, ऊंचा चांदना के नरेंद्र सैनी, शिवपुरी-ए फर्कपुर के जगदीश बब्बर और दामला के सुशील बावा को नियुक्त किया गया है।