{"_id":"68c7162e3e07d52f850a275b","slug":"the-heat-increased-again-people-started-feeling-the-humidity-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-143848-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: फिर बढ़ी गर्मी, लोगों को सताने लगी उमस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: फिर बढ़ी गर्मी, लोगों को सताने लगी उमस
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

यमुनानगर में रविवार को छाए काले बादल। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। कुछ दिनों से मौसम बार-बार करवट ले रहा है। रात के समय अब हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है तो दिन के समय गर्मी व उमस का सितम अभी जारी है। रविवार को भी दिनभर लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। तेज धूप निकलती तो लोगों का कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया।
आसमान में बादल उमड़ कर आते तो उमस बढ़ जाती और शरीर पसीने से तरबतर हो जाता। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है। एक दिन पहले शनिवार को रणजीतपुर, व्यासपुर व लेदी क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए बारिश हुई थी। आधी रात के बाद भी कुछ जगह पर बूंदाबांदी हुई। कहीं-कहीं बारिश होने से उमस काफी बढ़ गई। देर रात तक उमस ने बेहाल करके रखा। रविवार सुबह भी मौसम साफ था। सुबह से तेज धूप निकली। इससे गर्मी बढ़ी। इसके बाद शाम तक बीच-बीच में आसमान में बादल भी उमड़ कर आते रहे।

Trending Videos
यमुनानगर। कुछ दिनों से मौसम बार-बार करवट ले रहा है। रात के समय अब हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है तो दिन के समय गर्मी व उमस का सितम अभी जारी है। रविवार को भी दिनभर लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। तेज धूप निकलती तो लोगों का कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया।
आसमान में बादल उमड़ कर आते तो उमस बढ़ जाती और शरीर पसीने से तरबतर हो जाता। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है। एक दिन पहले शनिवार को रणजीतपुर, व्यासपुर व लेदी क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए बारिश हुई थी। आधी रात के बाद भी कुछ जगह पर बूंदाबांदी हुई। कहीं-कहीं बारिश होने से उमस काफी बढ़ गई। देर रात तक उमस ने बेहाल करके रखा। रविवार सुबह भी मौसम साफ था। सुबह से तेज धूप निकली। इससे गर्मी बढ़ी। इसके बाद शाम तक बीच-बीच में आसमान में बादल भी उमड़ कर आते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन