{"_id":"68c70eb07511465ebc04ddf4","slug":"sonia-got-first-place-in-the-competition-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-143828-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: प्रतियोगिता में सोनिया ने पहला स्थान पाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: प्रतियोगिता में सोनिया ने पहला स्थान पाया
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन

आईटीआई में हिंदी दिवस समारोह के दौरान उपस्थित विद्यार्थी व अन्य। संस्थान
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। हिंदी दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रतियोगिताएं व गतिविधियां करवाई गईं। वहीं, हिंदी के प्रचार, प्रसार व भाषा की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में हिंदी की सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राध्यापिका सुनीता देवी मुख्यातिथि रहीं। इसमें हिंदी काव्य पाठ, गायन व लोकगीत गायन प्रतियोगिता करवाई गई। आयोजन में जिले की अन्य राजकीय आईटीआई के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान यमुनानगर आईटीआई की सोनिया शर्मा ने पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर राजकीय आईटीआई साढौरा की खुशी रही। वहीं, तीसरा स्थान नाचरौन आईटीआई की काजल पुंडीर ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रथम विजेता को 1,100 रुपये, द्वितीय विजेता को 750 रुपये और तृतीय विजेता को 500 रुपये का नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्राचार्य दीपेश महेंद्रू के नेतृत्व में करवाया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें गर्व के साथ इसके संवर्धन व प्रचार-प्रसार करना चाहिए। विद्यार्थी विदेशी भाषाएं सीखने में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। अंग्रेजी के प्रति सभी का विशेष रुझान है जबकि हिंदी अत्यंत सरल, मधुर व भावनात्मक भाषा है। इसका सम्मान करने से हमारा सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान विद्यार्थियाें ने हिंदी को लेकर अपने विचार रखे। वहीं सभी ने हिंदी का सम्मान व प्रचार-प्रसार करने का प्रण लिया।

Trending Videos
जगाधरी। हिंदी दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रतियोगिताएं व गतिविधियां करवाई गईं। वहीं, हिंदी के प्रचार, प्रसार व भाषा की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में हिंदी की सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राध्यापिका सुनीता देवी मुख्यातिथि रहीं। इसमें हिंदी काव्य पाठ, गायन व लोकगीत गायन प्रतियोगिता करवाई गई। आयोजन में जिले की अन्य राजकीय आईटीआई के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान यमुनानगर आईटीआई की सोनिया शर्मा ने पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर राजकीय आईटीआई साढौरा की खुशी रही। वहीं, तीसरा स्थान नाचरौन आईटीआई की काजल पुंडीर ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रथम विजेता को 1,100 रुपये, द्वितीय विजेता को 750 रुपये और तृतीय विजेता को 500 रुपये का नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्राचार्य दीपेश महेंद्रू के नेतृत्व में करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें गर्व के साथ इसके संवर्धन व प्रचार-प्रसार करना चाहिए। विद्यार्थी विदेशी भाषाएं सीखने में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। अंग्रेजी के प्रति सभी का विशेष रुझान है जबकि हिंदी अत्यंत सरल, मधुर व भावनात्मक भाषा है। इसका सम्मान करने से हमारा सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान विद्यार्थियाें ने हिंदी को लेकर अपने विचार रखे। वहीं सभी ने हिंदी का सम्मान व प्रचार-प्रसार करने का प्रण लिया।