सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The cold weather will persist throughout the week, and icy winds will add to the discomfort

Yamuna Nagar News: पूरे सप्ताह सताएगी ठंड, बर्फीली हवा बढ़ाएगी परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 12 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
The cold weather will persist throughout the week, and icy winds will add to the discomfort
र्दी से बचने के लिए जगाधरी वर्कशॉप रोड पर आग तापते लोग। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जगाधरी। दो दिन राहत के बाद सर्दी ने फिर अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन सुबह व रात को कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह जिले में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकता है।
रविवार को कड़ाके की ठंड रही। इस दौरान सुबह बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। धूप न निकलने के कारण तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बर्फीली हवा चली, जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर करीब एक बजे बादलों के ओट से छनकर पहुंची सूर्य की किरणों ने लोगों को भारी राहत पहुंचाई। परंतु यह राहत ज्यादा देर नहीं रही, शाम करीब चार बजे धूप ओछल होने और बादल छाने लगे। वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान दिया है। ऐसे में इस सप्ताह सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार गिरते न्यूनतम तापमान और सुबह शाम घने कोहरे के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनसुार सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 14.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। सुबह-शाम दस किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवा ठंड का असर और ज्यादा बढ़ा देगी। मंगलवार को दोपहर में हल्की धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। रात में पारा लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी। इस दौरान तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। वहीं, सुबह घना कोहरा परेशान का कारण सकता है।
सुबह शाम 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवा चलेगी। बुधवार को दिन में कड़ाके की सर्दी रहने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। रात को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहने का अनुमान है।
वीरवार को दिन में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, न्यूनतम 4.7 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह ठिठुरन और शाम को ठंडी हवा हाड़कंपा देने वाली सर्दी का अहसास करवाएगी।शुक्रवार को तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। परंतु रात के तापमान में 5.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed