{"_id":"6963fc94e5559b0ce00f2331","slug":"the-intercity-train-made-passengers-wait-for-almost-seven-hours-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149683-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: इंटरसिटी ने पौने सात घंटे कराया इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: इंटरसिटी ने पौने सात घंटे कराया इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन जगाधरी पर छाया कोहरा। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से आना लगातार जारी रही है।इ ससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रविवार को भी एक दर्जन गाड़ियां देरी से चलीं। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने सात घंटे लेट रही।
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में लोगों को ट्रेनों काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों के साथ सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। बुजुर्गों व बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए लोगों को काफी जतन करने पड़ रहे हैं।
इस दौरान गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस छह घंटे 39 मिनट की देरी से पहुंची। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम पांच बजकर 27 मिनट के बजाए रात 12 बजकर छह मिनट पर आई। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दो घंटे 16 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा जम्मूतवी सुपरफास्ट हिमगिरी मेल दो घंटे लेट रही। गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर स्वर्ण मंदिर सुपरफास्ट मेल एक घंटा 33 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट, गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट की देरी से चलीं।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 33 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस आधा-आधा घंटा की देरी से पहुंचीं।
Trending Videos
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से आना लगातार जारी रही है।इ ससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रविवार को भी एक दर्जन गाड़ियां देरी से चलीं। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने सात घंटे लेट रही।
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में लोगों को ट्रेनों काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों के साथ सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। बुजुर्गों व बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए लोगों को काफी जतन करने पड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस छह घंटे 39 मिनट की देरी से पहुंची। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम पांच बजकर 27 मिनट के बजाए रात 12 बजकर छह मिनट पर आई। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दो घंटे 16 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा जम्मूतवी सुपरफास्ट हिमगिरी मेल दो घंटे लेट रही। गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर स्वर्ण मंदिर सुपरफास्ट मेल एक घंटा 33 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट, गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट की देरी से चलीं।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 33 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस आधा-आधा घंटा की देरी से पहुंचीं।