Anurag Thakur: भाजपा सांसद बोले- 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में साथियों समेत शामिल रहे हैं केजरीवाल
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे हैं।
विस्तार
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने 'दिल्ली शराब घोटाले' पर एक पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली के 'महाठग' अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे हैं। जब उन्हें विधानसभा में सीएजी की यह रिपोर्ट पेश करनी पड़ी तो आप परेशान हो गए। हम यह सवाल बार-बार पूछ रहे हैं और पूछते रहेंगे कि उन्होंने अपने साथी मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर जो आबकारी नीति बनाई थी, उसे कैबिनेट में क्यों नहीं ले गए और अगर आपकी नीति लाभदायक थी तो आपने इसे वापस क्यों लिया? आपको अब इन सभी सवालों के जवाब देने होंगे।"
भाजपा सांसद ने कहा कि ''क्या जुर्म है जिसको छुपा रहे हो, लाख छिपाओ छिपाना सकेगा आपका घोटालों का पाप है यह गहरा। जी हां, यह 2026 करोड़ का घोटाला। और मैं बार-बार पूछूंगा अरविंद केजरीवाल जी आपने और आपकी पार्टी ने कहा कि अनुराग ठाकुर और बीजेपी वालों ने यह सवाल बार बार क्यों पूछा? यह हम इसलिए पूछ रहे हैं कि ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि समिति की जो रिपोर्ट थी, आपने उसकी अनदेखी की। आपने अपने लंगोटिया यार मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर यह नीति बनाई। शराब नीति कौन सी मजबूरी थी कि आप इसको कैबिनेट में नहीं लेकर गए?
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh | BJP MP Anurag Thakur unveils a poster on 'Delhi liquor scam'.
He says, "The 'Mahathug' of Delhi Arvind Kejriwal, along with his accomplices, has been involved in the liquor scam of Rs 2026 crores. AAP got tensed when they had to present this… pic.twitter.com/tHj61Jm3Vj — ANI (@ANI) January 15, 2025
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है। वहीं, इस आग्रह का भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए कोई न कोई आगे आ रहा है। निसंकोच से हर किसी को आगे आने के लिए प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री सुक्खू को भी सभी से आग्रह करना चाहिए कि जो लोग सब्सिडी छोड़ना चाहते वो सब्सिडी छोड़ें।