{"_id":"691b589fa8113efafe002d13","slug":"advocate-general-of-chhattisgarh-high-court-prafulla-n-bharat-resigned-from-post-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh News: हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, प्रशासनिक टीम को दिया धन्यवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh News: हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, प्रशासनिक टीम को दिया धन्यवाद
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:13 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल और न्यायिक व प्रशासनिक टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
प्रफुल्ल एन. भारत (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित अपने इस्तीफे में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा में सहयोग देने के लिए प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया है।
Trending Videos
अपने इस्तीफे में प्रफुल्ल एन. भारत ने कहा है कि मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूर्ण सहयोग मिला। इसके साथ उन्होंने महामहिम राज्यपाल का, जिन्होंने राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया, और मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का महाधिवक्ता के पद पर मेरी नियुक्ति की अनुशंसा राज्यपाल से करने के लिए आभार माना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत ने इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है। ज्ञात हो कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद जनवरी 2024 में प्रफुल्ल एन भारत को महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया था।