{"_id":"68c6af7e33080e152908ab41","slug":"bharari-ex-students-committee-gave-financial-aid-of-20-thousand-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-144322-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स समिति ने दी 20 हजार की आर्थिक सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स समिति ने दी 20 हजार की आर्थिक सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन

भराड़ी में आयोजित भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक में भाग लेने व
विज्ञापन
समिति ने दो बेटियों को लिया गोद, हर माह देंगे एक हजार रुपये
मासिक बैठक में समिति की गतिविधियों पर हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति की मासिक बैठक प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों पर चर्चा की गई।
प्रधान आजाद चंद वर्मा ने बताया कि समिति ने चार लोगों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें धर्मी देवी पत्नी स्वर्गीय लौंगूराम गांव लैहड़ी सरेल और रतनी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रभ दयाल गांव भ्योल को पति की मृत्यु पर पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सुरेश कुमार गांव मरहाना के बच्चों की पढ़ाई के लिए पांच हजार और संजीव कुमार गांव छयावीं पंतेहड़ा को मकान गिरने पर पांच रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। उन्होंने बताया कि समिति ने दो बेटियों को गोद लिया गया है। एक बेटी पूजा देवी गांव ढलयानी जो बारहवीं की छात्रा है, उसे दो वर्ष और अंतरा शर्मा गांव चकराना जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, को तीन वर्ष के लिए गोद लिया गया। इन दोनों बेटियों को हर माह एक-एक हजार रुपये समिति की तरफ से खाते में डाले जाएंगे। इस माह से इन्हें सहायता देना शुरू कर दी गई। प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की कोशिश करें, ताकि अधिक लोगों की सहायता की जा सके। इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी, उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज, महासचिव जेके शर्मा, सचिव कृष्ण लाल शर्मा, हंसराज शर्मा, अमरनाथ शर्मा, अमर सिंह और लालाराम सहित अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
मासिक बैठक में समिति की गतिविधियों पर हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति की मासिक बैठक प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों पर चर्चा की गई।
प्रधान आजाद चंद वर्मा ने बताया कि समिति ने चार लोगों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें धर्मी देवी पत्नी स्वर्गीय लौंगूराम गांव लैहड़ी सरेल और रतनी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रभ दयाल गांव भ्योल को पति की मृत्यु पर पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सुरेश कुमार गांव मरहाना के बच्चों की पढ़ाई के लिए पांच हजार और संजीव कुमार गांव छयावीं पंतेहड़ा को मकान गिरने पर पांच रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। उन्होंने बताया कि समिति ने दो बेटियों को गोद लिया गया है। एक बेटी पूजा देवी गांव ढलयानी जो बारहवीं की छात्रा है, उसे दो वर्ष और अंतरा शर्मा गांव चकराना जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, को तीन वर्ष के लिए गोद लिया गया। इन दोनों बेटियों को हर माह एक-एक हजार रुपये समिति की तरफ से खाते में डाले जाएंगे। इस माह से इन्हें सहायता देना शुरू कर दी गई। प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की कोशिश करें, ताकि अधिक लोगों की सहायता की जा सके। इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी, उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज, महासचिव जेके शर्मा, सचिव कृष्ण लाल शर्मा, हंसराज शर्मा, अमरनाथ शर्मा, अमर सिंह और लालाराम सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन