{"_id":"68c56fd118dcd9ba8c01b639","slug":"national-lok-adalat-organized-in-the-district-thousands-of-cases-settled-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-144251-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामलों का किया निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामलों का किया निपटारा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
-आपसी सहमति से 5.89 करोड़ रुपये से अधिक राशि के मामले सुलझाए
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रतीक गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी सहमति से समाधान कराना था।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटारे के लिए कुल 5,659 मामले लगे थे। जिनमें 5,307 कोर्ट में लंबित मामले और 352 पूर्व मुकदमेबाजी के मामले शामिल थे। लोक अदालत में कुल 5,293 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया, जिसमें 5,222 मामले कोर्ट में लंबित थे और शेष 71 मामले पूर्व मुकदमेबाजी के थे। इन मामलों के निपटारे के तहत कुल 5,89,98,807 रुपये की राशि से जुड़े विवाद सुलझाए गए। कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल न्यायालयों पर बोझ कम होता है, बल्कि आम जनता को अपने विवाद का त्वरित और सुलभ समाधान भी मिलता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि विवादों के समाधान के लिए लोक अदालतों का लाभ उठाएं।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रतीक गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी सहमति से समाधान कराना था।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटारे के लिए कुल 5,659 मामले लगे थे। जिनमें 5,307 कोर्ट में लंबित मामले और 352 पूर्व मुकदमेबाजी के मामले शामिल थे। लोक अदालत में कुल 5,293 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया, जिसमें 5,222 मामले कोर्ट में लंबित थे और शेष 71 मामले पूर्व मुकदमेबाजी के थे। इन मामलों के निपटारे के तहत कुल 5,89,98,807 रुपये की राशि से जुड़े विवाद सुलझाए गए। कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल न्यायालयों पर बोझ कम होता है, बल्कि आम जनता को अपने विवाद का त्वरित और सुलभ समाधान भी मिलता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि विवादों के समाधान के लिए लोक अदालतों का लाभ उठाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन