{"_id":"68c806345fbc20b2070d2e52","slug":"ncc-units-shatudri-vandan-sailing-campaign-started-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-144400-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: एनसीसी इकाई का शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: एनसीसी इकाई का शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

बिलासपुर में एनसीसी इकाई के शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान के शुभारंभ अवसर पर कैड्ट्स का पंजीकरण कर
विज्ञापन
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से 70 एनसीसी कैडेट्स ले रहे भाग
आज सतलुज नदी में होगा फ्लैग ऑफ समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की 1 नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर ने 12 दिवसीय बहुप्रतीक्षित शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान का शुभारंभ किया। इस विशेष शिविर का नेतृत्व इकाई के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार कर रहे हैं।
अभियान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से 70 एनसीसी कैडेट्स ने रिपोर्ट किया। सभी कैडेट्स की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व, टीम भावना और समुद्री जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, जोश और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से कैडेट्स में न केवल साहस और आत्मविश्वास का विकास होता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है। इस अभियान के तहत 16 सितंबर को बिलासपुर के सतलुज नदी में फ्लैग ऑफ समारोह होगा, जिसकी शुरुआत उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार करेंगे। उसके बाद कैडेट्स सतलुज नदी में नौकायन यात्रा की शुरुआत करेंगे। बोट्स के साथ यह सेलिंग अभियान कंदरौर तक जाएगा। वहां पहुंचकर कैडेट्स एक जन जागरूकता रैली भी करेंगे, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नौसेना एनसीसी की ओर से यह सेलिंग अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिससे राज्य के युवाओं में अनुशासन, साहस और सामाजिक चेतना का नया संचार होगा। इस अवसर पर चीफ इंस्ट्रक्टर पंकज, ट्रेनिंग चीफ देवेश, रमन, कपिल, धीरज, रघुवीर, साहिल, अभिनव, करुणेश, जीसी आई अंकिता, एएनओ अब्दुल मजीद, देवराज मन्हास, लिपिक उदित, विवेक आदि उपस्थित रहे।

Trending Videos
आज सतलुज नदी में होगा फ्लैग ऑफ समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की 1 नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर ने 12 दिवसीय बहुप्रतीक्षित शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान का शुभारंभ किया। इस विशेष शिविर का नेतृत्व इकाई के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार कर रहे हैं।
अभियान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से 70 एनसीसी कैडेट्स ने रिपोर्ट किया। सभी कैडेट्स की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व, टीम भावना और समुद्री जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, जोश और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से कैडेट्स में न केवल साहस और आत्मविश्वास का विकास होता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है। इस अभियान के तहत 16 सितंबर को बिलासपुर के सतलुज नदी में फ्लैग ऑफ समारोह होगा, जिसकी शुरुआत उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार करेंगे। उसके बाद कैडेट्स सतलुज नदी में नौकायन यात्रा की शुरुआत करेंगे। बोट्स के साथ यह सेलिंग अभियान कंदरौर तक जाएगा। वहां पहुंचकर कैडेट्स एक जन जागरूकता रैली भी करेंगे, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नौसेना एनसीसी की ओर से यह सेलिंग अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिससे राज्य के युवाओं में अनुशासन, साहस और सामाजिक चेतना का नया संचार होगा। इस अवसर पर चीफ इंस्ट्रक्टर पंकज, ट्रेनिंग चीफ देवेश, रमन, कपिल, धीरज, रघुवीर, साहिल, अभिनव, करुणेश, जीसी आई अंकिता, एएनओ अब्दुल मजीद, देवराज मन्हास, लिपिक उदित, विवेक आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन