{"_id":"68c55e51bb44eee1030a4883","slug":"ritesh-thakur-of-bilaspur-selected-in-himachal-finance-and-accounts-service-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-144215-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बिलासपुर के ऋतिश ठाकुर का हिमाचल वित्त एवं लेखा सेवा में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बिलासपुर के ऋतिश ठाकुर का हिमाचल वित्त एवं लेखा सेवा में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन

कमांडर सज्जन कुमार
विज्ञापन
पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुके स्वर्ण पदक
अब 24 साल की उम्र में बने एचपीएफ एंड एएस के सबसे युवा सेक्शन ऑफिसर
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ऋतिश ठाकुर का हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (एचपीएफ एंड एएस) में चयन हुआ है। महज 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ऋतिश ने नाम रोशन किया है।
निचली भटेड़ पंचायत के बघेड़ गांव के ऋतिश ठाकुर, पुत्र मंजीत सिंह सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से हैं। उनके पिता, दादा और परदादा सेना में सेवाएं दे चुके हैं। इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऋतिश ने पुलिस सेवा को चुना और अब एचपीएफ एंड एएस जैसी प्रतिष्ठित सेवा में चयन पाकर नया इतिहास रचा। वे इस सेवा के अब तक के सबसे युवा सेक्शन ऑफिसर बने हैं।
अपने छोटे से सेवाकाल में ही ऋतिश ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। फरवरी 2025 में झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में उन्होंने ऑफिस ऑटोमेशन (कंप्यूटर अवेयरनेस इवेंट) में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। वर्ष 2023 में भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए उन्हें डीजीपी डिस्क और साइबर इन्वेस्टिगेटर बैज से सम्मानित किया गया।
ऋतिश सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और पूरे परिवार को दिया है। उनका कहना है कि परिवार की प्रेरणा और वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन उन्हें लगातार आगे बढ़ने की शक्ति देता रहा।

Trending Videos
अब 24 साल की उम्र में बने एचपीएफ एंड एएस के सबसे युवा सेक्शन ऑफिसर
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ऋतिश ठाकुर का हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (एचपीएफ एंड एएस) में चयन हुआ है। महज 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ऋतिश ने नाम रोशन किया है।
निचली भटेड़ पंचायत के बघेड़ गांव के ऋतिश ठाकुर, पुत्र मंजीत सिंह सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से हैं। उनके पिता, दादा और परदादा सेना में सेवाएं दे चुके हैं। इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऋतिश ने पुलिस सेवा को चुना और अब एचपीएफ एंड एएस जैसी प्रतिष्ठित सेवा में चयन पाकर नया इतिहास रचा। वे इस सेवा के अब तक के सबसे युवा सेक्शन ऑफिसर बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने छोटे से सेवाकाल में ही ऋतिश ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। फरवरी 2025 में झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में उन्होंने ऑफिस ऑटोमेशन (कंप्यूटर अवेयरनेस इवेंट) में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। वर्ष 2023 में भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए उन्हें डीजीपी डिस्क और साइबर इन्वेस्टिगेटर बैज से सम्मानित किया गया।
ऋतिश सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और पूरे परिवार को दिया है। उनका कहना है कि परिवार की प्रेरणा और वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन उन्हें लगातार आगे बढ़ने की शक्ति देता रहा।