{"_id":"68c6bd025d7570eb020e117d","slug":"the-crossroads-in-bhated-are-becoming-the-cause-of-accidents-drivers-are-troubled-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-144330-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: भटेड़ में दोराहा बन रहा हादसों का कारण, वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: भटेड़ में दोराहा बन रहा हादसों का कारण, वाहन चालक परेशान
विज्ञापन

भराड़ी के भटेड़ कस्बे के पास स्थित दोराहा। संवाद
विज्ञापन
सड़क पर गति अवरोध, साइन बोर्ड न होने से हो रही समस्या
विभाग का कहना, जल्द लगाया जाएगा गति अवरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उपतहसील भराड़ी की गाहर पंचायत के तहत भटेड़ कस्बे के पास स्थित दोराहा वाहन चालकों और राहगीरों के लिए हादसों का कारण बन रहा है। यह स्थान अब एक बड़ा ब्लैक स्पॉट बन चुका है, जहां पर लगातार सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
बीते तीन माह में दर्जन भर से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोग घायल हुए हैं और वाहनों को भी नुकसान हुआ है। हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रहे इन हादसों के बावजूद न तो संबंधित विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान किया गया है और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाए हैं। समस्या को लेकर पूर्व बीडीसी सदस्य अनिशा शर्मा ने कहा कि भटेड़ कस्बे के समीप मुख्य सड़क से एक संपर्क सड़क पदयाण, गाहर व देहलवीं गांवों के लिए जाती है। यह संपर्क सड़क एक तीव्र उतराई के साथ मुख्य सड़क में मिलती है। जैसे ही कोई वाहन इस संपर्क सड़क से मुख्य सड़क पर आता है, वह सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाता है। कारण स्पष्ट है कि सामने से आने वाले वाहनों का साफ दिखाई न देना। उतराई व मोड़ के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। दूसरी ओर, मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को यह अहसास ही नहीं होता कि यहां कोई संपर्क सड़क भी है, जिससे कोई अन्य वाहन मुख्य सड़क पर आ सकता है। ऐसे में उनकी गति सामान्य से अधिक रहती है, जिससे टक्कर की आशंका बढ़ जाती है। न तो इस स्थान पर कोई गति अवरोधक लगाया गया है और न ही ब्लाइंड टर्न का संकेत बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा यहां किसी भी प्रकार का अवतल दर्पण भी स्थापित नहीं है, जिससे वाहन चालकों को सामने से आते वाहनों का अनुमान लग सके और वे समय रहते अपने वाहन को नियंत्रित कर सकें। स्थानीय लोगों में रमेश, तारा चंद, संजीव, संदीप ने कहा कि इसके समाधान के लिए शीघ्र कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। सहायक अभियंता रत्न सिंह ने कहा कि यहां पर गाहर वाली सड़क का नवीनीकरण कार्य चला हुआ है। टारिंग के दौरान यहां पर गति अवरोधक लगाने का प्रावधान किया जाएगा।

Trending Videos
विभाग का कहना, जल्द लगाया जाएगा गति अवरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उपतहसील भराड़ी की गाहर पंचायत के तहत भटेड़ कस्बे के पास स्थित दोराहा वाहन चालकों और राहगीरों के लिए हादसों का कारण बन रहा है। यह स्थान अब एक बड़ा ब्लैक स्पॉट बन चुका है, जहां पर लगातार सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
बीते तीन माह में दर्जन भर से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोग घायल हुए हैं और वाहनों को भी नुकसान हुआ है। हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रहे इन हादसों के बावजूद न तो संबंधित विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान किया गया है और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाए हैं। समस्या को लेकर पूर्व बीडीसी सदस्य अनिशा शर्मा ने कहा कि भटेड़ कस्बे के समीप मुख्य सड़क से एक संपर्क सड़क पदयाण, गाहर व देहलवीं गांवों के लिए जाती है। यह संपर्क सड़क एक तीव्र उतराई के साथ मुख्य सड़क में मिलती है। जैसे ही कोई वाहन इस संपर्क सड़क से मुख्य सड़क पर आता है, वह सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाता है। कारण स्पष्ट है कि सामने से आने वाले वाहनों का साफ दिखाई न देना। उतराई व मोड़ के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। दूसरी ओर, मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को यह अहसास ही नहीं होता कि यहां कोई संपर्क सड़क भी है, जिससे कोई अन्य वाहन मुख्य सड़क पर आ सकता है। ऐसे में उनकी गति सामान्य से अधिक रहती है, जिससे टक्कर की आशंका बढ़ जाती है। न तो इस स्थान पर कोई गति अवरोधक लगाया गया है और न ही ब्लाइंड टर्न का संकेत बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा यहां किसी भी प्रकार का अवतल दर्पण भी स्थापित नहीं है, जिससे वाहन चालकों को सामने से आते वाहनों का अनुमान लग सके और वे समय रहते अपने वाहन को नियंत्रित कर सकें। स्थानीय लोगों में रमेश, तारा चंद, संजीव, संदीप ने कहा कि इसके समाधान के लिए शीघ्र कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। सहायक अभियंता रत्न सिंह ने कहा कि यहां पर गाहर वाली सड़क का नवीनीकरण कार्य चला हुआ है। टारिंग के दौरान यहां पर गति अवरोधक लगाने का प्रावधान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन