{"_id":"68c81153221e46d7670d2ee9","slug":"three-persons-from-haryana-and-nepal-arrested-with-15-kg-hashish-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-144411-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: डेढ किलोग्राम चरस के साथ हरियाणा और नेपाल के तीन व्यक्ति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: डेढ किलोग्राम चरस के साथ हरियाणा और नेपाल के तीन व्यक्ति गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अलग-अलग मामलों में बरमाणा और घुमारवीं पुलिस ने की कार्रवाई
नाके और गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले में डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो और नेपाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बरमाणा और घुमारवीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की है। आरोपी नाके और गश्त के दौरान पकड़े गए हैं।
पहले मामले में घुमारवीं थाना पुलिस ने रविवार रात को कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इसी बीच मंडी की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर 1.030 किलोग्राम चरस बरामद हुई। कार सवार संदीप और प्रवीण निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले में बरमाणा पुलिस रविवार रात को गश्त करते हुए नालग में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो पैराफिट पर एक व्यक्ति अकेला बैठा हुआ दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम रमीत बुदा मगर निवासी जिला रुकुम प्रदेश लिमबुनि नेपाल के रूप में बताई। उसके पीठू बैग की तलाशी ली गई तो 505.48 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Trending Videos
नाके और गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले में डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो और नेपाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बरमाणा और घुमारवीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की है। आरोपी नाके और गश्त के दौरान पकड़े गए हैं।
पहले मामले में घुमारवीं थाना पुलिस ने रविवार रात को कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इसी बीच मंडी की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर 1.030 किलोग्राम चरस बरामद हुई। कार सवार संदीप और प्रवीण निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले में बरमाणा पुलिस रविवार रात को गश्त करते हुए नालग में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो पैराफिट पर एक व्यक्ति अकेला बैठा हुआ दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम रमीत बुदा मगर निवासी जिला रुकुम प्रदेश लिमबुनि नेपाल के रूप में बताई। उसके पीठू बैग की तलाशी ली गई तो 505.48 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन